राज्य

Kanhaiyadas Vaishnav, former president of Sri Sanwaliyaji Temple, passes away | श्रीसांवलियाजी…

चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया गांव में स्थित श्री सांवलिया जी मंदिर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया दास वैष्णव का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से डेंगू से पीड़ित थे और अहमदाबाद के एक हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार रात

.

मंदिर मंडल के तीन बार अध्यक्ष रह चुके

कन्हैया दास वैष्णव श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल के तीन बार अध्यक्ष रह चुके थे। उनका पहला और दूसरा कार्यकाल लगातार 22 दिसंबर 2004 से 27 अगस्त 2011 तक चला और तीसरा कार्यकाल 5 अक्टूबर 2018 से 1 मार्च 2022 तक रहा। मंदिर प्रबंधन और धार्मिक आयोजनों में उनकी भूमिका बहुत अहम रही है। इसके अलावा वे मंडफिया पंचायत के दो बार साल 2010 से 2015 और 2015 से 2019 तक सरपंच भी रहे।

शोक सभा में कई लोग जुड़े।

राजनीतिक सफर – कांग्रेस से बीजेपी तक

कन्हैया दास वैष्णव का राजनीतिक जीवन भी काफी सक्रिय रहा। शुरू में वे कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे और युवक कांग्रेस के जिला महामंत्री पद पर भी कार्य किया। बाद में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया और मंडल महामंत्री बने। साल 2000 में वे मंडफिया पंचायत समिति के सदस्य बने। दोनों ही पार्टियों में उनका सम्मानजनक स्थान रहा है और वे जनता के बीच लोकप्रिय नेता माने जाते थे।

पिता भी थे लंबे समय से मंडफिया के सरपंच

कन्हैया दास वैष्णव एक राजनीतिक और सामाजिक रूप से सक्रिय परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता तुलसीदास वैष्णव भी लंबे समय तक सरपंच रहे थे। उनके छोटे भाई हाजरी दास वैष्णव भी दो बार सरपंच रह चुके हैं और वर्तमान में श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल के अध्यक्ष हैं।

कांग्रेस और बीजेपी के कई नेता भी आए।

श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई जनप्रतिनिधि

उनके निधन की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, भाजपा जिला अध्यक्ष रतन लाल गाडरी, जिला प्रमुख गब्बर सिंह, पूर्व विधायक अशोक नवलखा और पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने अंतिम यात्रा में भाग लिया।

इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने फोन पर शोक जताया, वहीं पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, सहकारिता मंत्री गौतम दक, सांसद सीपी जोशी और विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने पत्र के माध्यम से शोक संवेदनाएं प्रकट कीं।

हाल की यात्रा में बिगड़ी तबीयत

करीब 10-15 दिन पहले वे द्वारका यात्रा पर गए थे, वहीं से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। डेंगू के लक्षण सामने आए और बाद में उन्हें अहमदाबाद ले जाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button