राज्य

Stop sewerage water getting into Sundelav pond | जोगेश्वर गर्ग बोले-जालोर के सुंदेलाव तालाब में…

राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने बुधवार को जालोर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे की मौजूदगी में नगर परिषद जालोर व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जालोर शहर की विभिन्न समस्याओं के नि

.

बैठक में गर्ग ने सुंदेलाव तालाब में मिल रहे सीवरेज के गंदे पानी पर तुरन्त प्रभाव से रोक लगाने, तालाब में फैली काई को बोट की सहायता से हटवाने, मृत मछलियों को हटाने और चूने की सहायता से पानी उपचारित करवाने के साथ ही सुन्देलाव तालाब के ओवरफ्लो रपट दुरुस्त करने को लेकर निर्देश दिए। गर्ग ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन और नगर परिषद जालोर के अभियंताओं की टीम गठित कर आपसी समन्वय के साथ काम करने के भी निर्देशित किया।

बैठक में बैठे जनप्रतिनिधी समेत अन्य शहरवासी।

तालाब में मिल रहा गंदा पानी हर हाल में बंद हों उन्होंने जालोर शहर में सीवरेज की समस्या के निस्तारण, सीवरेज की मुख्य ट्रंक लाइन पर मिसिंग लाइन के चिन्हीकरण करने, ब्लॉकेज हटाने एवं मेंटेनेंस करने को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुन्देलाव तालाब में मिल रहा गंदे पानी का बहाव हर हाल में बंद होना चाहिए।

मुख्य सचेतक ने जालोर शहर में गैस पाइप लाइन बिछाने के कार्य में रिपेयर वर्क को लेकर ठेकेदारों को पाबंद करने के साथ नियमानुसार सुरक्षा उपायों का अक्षरशः पालन करने की बात कही।

उन्होंने जालोर शहर में झाड़ी कटाई कार्य करवाने, सीवरेज ढक्कनों को सही लगवाने, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र तय समय में जारी करने, आवारा पशुओं की धरपकड़, वार्डों में नियमित साफ-सफाई, रोडलाइट मरम्मत कार्य, गणेश चौक, तिलक द्वार सहित जालोर शहर की प्रमुख सड़कों पर गड्ढों को भरे जाने को लेकर नगर परिषद जालोर के अधिकारियों को पाबंद किया।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजोरा, जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता डी.आर.माधव, नगर परिषद के अधिशासी अभियंता दिलीप माथुर, पूर्व नगर परिषद उपसभापति अम्बालाल व्यास, भाजपा नगर अध्यक्ष रवि सोलंकी, सुरेश सुन्देशा, दिनेश महावर, महेश भट्ट, सुरेश सोलंकी, रतन सुथार, परमवीर सिंह व दिलीप सोलंकी समेत अन्य मौजूद रहे।

सीवरेज का पानी तालाब में मिलता हुआ। फाइल फोटो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button