Torchlight procession with slogans like vote thief leave the throne | वोट चोर गद्दी छोड़ के नारो…

मशाल हाथ मे लिए युवा जुलूस निकालते हुए
अलवर शहर में बुधवार रात यूथ कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकाला। हॉप सर्कस से शुरू होकर शहीद स्मारक तक पहुंचे जुलूस में युवाओं ने जमकर नारे लगाए और लोकतंत्र बचाने का संकल्प लिया। यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव संदीप ओला ने कहा कि सत्ता और प्रशासन ने मिलकर चुन
.
युवा नेता विष्णु यादव ने कहा कि यदि इन गड़बड़ियों पर पर जल्द ही संज्ञान नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन होगा। यह भी आरोप लगाया गया कि अलवर ही नहीं, जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर हेराफेरी हुई। बिहार की तरह यहां भी लाखों वोट निरस्त कर दिए गए और लगभग 65 लाख नाम मतदाता सूची से काटे गए।
जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि उच्च न्यायालय ने मामले का संज्ञान लिया है, लेकिन आयोग गलती मानने के बजाय खामियों पर पर्दा डाल रहा है। आरोप लगाया गया कि आयोग निष्पक्ष संस्था न रहकर विशेष राजनीतिक दल की ‘बी टीम’ की तरह काम कर रहा है।