खूबसूरती में श्वेता तिवारी से भी आगे निकलीं बेटी पलक तिवारी, कर्वी फिगर के हैं सैकड़ों दीवाने,…

पलक तिवारी ने कई बार वेकेशन्स से बिकिनी फोटोज शेयर की हैं. ये तस्वीर उनके हालिया वेकेशन की है जिसमें रेड कलर की बिकिनी पहने वो काफी ग्लैमरस दिख रही हैं.
इस शॉर्ट ड्रेस में एक्ट्रेस काफी स्टनिंग दिख कर रही हैं. उन्होंने अपने लुक को गोल्डन बैंगल्स और खुले बालों के साथ पूरा किया हैय
व्हाइट कलर के बिकिनी स्टाइल वाले इस टॉप को पलक ने नेट बॉटम के साथ पेयर किया है. इस लुक में वो अपने एब्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
रेड कलर की डीपनेक ड्रेस पलक पर काफी जच रही है. फोटो में वो पूल में एंजॉय करती दिख रही हैं.
ऑरेंज कलर का ये वन शोल्डर आउटफिट पलक पर काफी सूट कर रही है. उनका आई मेकअप उनके लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहा है.
इस गोल्डन ऑफ शोल्डर हाई स्लिट गाउन में तो एक्ट्रेस किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. फोटो में पलक को अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है.
पलक पर ट्रेडिशनल लुक भी खूब जचता है. ब्लैक कलर का ब्रालेट ब्लाउज और लहंगा पहने एक्ट्रेस ‘फुलझड़ी’ से कम नहीं लग रही हैं.
रेड कलर का ये लंहगा पहन पलक तिवारी बला की हसीन लग रही हैं. गले में नेकलेस और कर्ली हेयरस्टाइल के साथ वो काफी खूबसूरत लग रही हैं.
साड़ी में तो पलक फैंस का दिल चुरा लेती हैं. लाल रंग की साड़ी को उन्होंने ब्रालेट ब्लाउज के साथ पेयर किया है जो उन्हें मॉडर्न टच दे रहा है.
ऑलिव ग्रीन साड़ी के साथ डिजाइन ब्लाउज पहने पलक काफी हसीन दिख रही हैं. उनका ये लुक उनके चाहने वालों का करार लूटने के लिए काफी है.
Published at : 20 Aug 2025 10:55 PM (IST)