राज्य

Road accident in Lunkaransar, six injured | बीकानेर में रामदेवरा जा रहे पदयात्रियों को टक्कर…

बीकानेर के लूणकरणसर में मेहराणा प्याऊ के पास अज्ञात ट्रक ने रामदेवरा पैदल जा रहे यात्रियों को टक्कर मार दी, जिससे 6 यात्री घायल हो गए। पुलिस, टाइगर फोर्स व मेहराणा प्याऊ पर भंडारा लगा रहे सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने घायलों को लूणकरणसर अस्पताल पहुंच

.

घायल के हाथ-पैर टूटे

टाइगर फोर्स के महिपाल सिंह ने बताया कि एक घायल का हाथ व एक घायल का पैर टूट गया। वहीं तीन के गंभीर चोटें नहीं आई। मेहराणा प्याऊ के पास पैदल यात्रियों के लिए सेवा समिति सदस्य संजय ने बताया कि बुधवार रात 8 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैदल चल रहे यात्रियों को पीछे से आ रहे ट्रक ने चपेट में ले लिया जिससे 6 यात्रियों को चोटें आई है।

गनीमत यह रही कि ट्रक की सीधी टक्कर नहीं लगी। ट्रक का एक हिस्सा यात्रियों से टकरा गया, जिससे चोट आई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

यात्रियों पर धौंस दिखाते हुए फरार हुआ ड्राइवर

थानाधिकारी गणेश कुमार विश्नोई बताया कि अज्ञात वाहन यात्रियों के फटकार लगाते हुए निकल गया, पकड़ने का प्रयास कर रहे है। श्रीगंगानगर से ये पद यात्री रामदेवरा पैदल जा रहे थे। हादस में करण पुत्र विजय कुमार, सिमरन पत्नी विजय कुमार, विजय कुमार, सन्तोष व ज्योति पत्नी शिवकुमार निवासी जिला श्रीगंगानगर व दिपु पुत्र बबलू निवासी सूरतगढ़ के चोटें आईं हैं।

कंटेंट : रामप्रताप गोदारा, लूणकरनसर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button