भारतीय सेना को पाकिस्तान को जवाब देने के लिए 24 घंटे-365 दिन तैयार

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने बड़ा बयान दिया है। मंगलवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CDS चौहान ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान की ओर से किए गए किसी भी तरह की हिंसक कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार रहना होगा। CDS अनिल चौहान ने ये भी कहा है कि आतंकवादी पाकिस्तान के किसी भी हिस्से में छिप नहीं सकते हैं। आइए जानते हैं कि जनरल अनिल चौहान ने इस मुद्दे पर और क्या कुछ कहा है
भारत के सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान के “पूर्ण-आयामी प्रतिरोध सिद्धांत” को चुनौती देने की जरूरत है। सीडीएस चौहान ने जोर देते हुए कहा है कि भारत की सैन्य तैयारी हाई लेवल की होनी चाहिए। सेना को चौबीसों घंटे और वर्ष के 365 दिन तैयार रहने की जरूरत है। सीडीएस चौहान ने कहा कि युद्ध और शांति के बीच बहुत कम अंतर है और ऐसा प्रतीत होता है कि युद्ध और शांति एक दूसरे में विलीन हो रहे हैं।