सनी देओल और बॉबी देओल एक-एक करके लूटेंगे बॉक्स ऑफिस, दोनों के पास लगी है धाकड़ फिल्मों की लाइन

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने अपनी फिल्म ‘गदर 2’ से 2023 में दमदार कमबैक किया था. वहीं उनके भाई बॉबी देओल ने भी 2023 की फिल्म ‘एनिमल’ से शानदार वापसी की. इसके बाद दोनों भाईयों के पास फिल्मों की लाइन लग गई.
जहां सनी देओल ‘जाट’ में नजर आए तो वहीं बॉबी देओल को ‘कंगुवा’ और ‘हाउसफुल 5’ में देखा गया. अब आगे भी सनी और बॉबी के पास एक से बढ़कर एक फिल्में हैं.
‘अपने 2’ में साथ दिखेंगे सनी देओल और बॉबी देओल
2007 की फिल्म अपने में सनी देओल और बॉबी देओल एक साथ नजर आए थे. इस फिल्म में उनके पिता धर्मेंद्र भी थे. अब एक बार फिर तीनों को ‘अपने 2’ में देखा जाएगा. डायरेक्टर अनिल शर्मा ने न्यूज18 शोशा को हाल ही में बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है. हालांकि ‘अपने 2’ की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं आई है.
सनी देओल की अपकमिंग फिल्में
बॉर्डर 2
- सनी देओल के पास अगली फिल्म देशभक्ति की गाथा सुनाती 1997 की ‘बॉर्डर’ का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ है.
- ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और मेधा राणा जैसे कलाकार नजर आएंगे.
- फिल्म से सनी देओल का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है जिसमें वो फौजी की वर्दी पहने और बंदूक ताने दिखाई दिए.
- ‘बॉर्डर 2’ अगले साल 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
लाहौर 1947
- ‘बॉर्डर 2’ के साथ-साथ सनी देओल के पास ‘लाहौर 1947’ भी है जिसमें उनके बेटे करण देओल भी नजर आ सकते हैं.
- इस फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्टर कर रहे हैं. इस फिल्म से प्रीति जिंटा बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं.
- ‘लाहौर 1947’ में शबाना आजमी, विक्की कौशल और अभिमन्यु सिंह भी दिखाई देंगे.
- फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.
रामायण
- सनी देओल नितेश तिवारी की माइथोलॉजिकल फिल्म ‘रामायण’ का भी हिस्सा हैं.
- रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश स्टारर फिल्म में एक्टर भगवान हनुमान के किरदार के लिए चुने गए हैं.
- ये फिल्म दो पार्ट्स में बन रही है, जिसका पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 पर रिलीज होगा.
जाट 2
- सनी देओल को आखिरी बार फिल्म जाट में देखा गया था जो इसी साल रिलीज हुई थी.
- जाट की सक्सेस के साथ ही मेकर्स ने फिल्म का सीक्वल भी अनाउंस कर दिया था.
- जाट 2 को भी गोपीचंद मालिनेनी डायरेक्ट करेंगे. अभी फिल्म की रिलीज डेट रिवील नहीं की गई है.
बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्में
जन नयागन
- बॉबी देओल विजय थलापति की अपकमिंग फिल्म ‘जन नयागन’ का भी हिस्सा हैं.
- इस फिल्म में पूजा हेगड़े, प्रकाश राज और प्रियामणि जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.
- ‘जन नयागन’ अगले साल 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
अल्फा
- बॉबी देओल यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स मूवी ‘अल्फा’ में दिखाई देने वाले हैं.
- शिव रावेल के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड रोल में होंगे.
- फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.