आसमान में था विमान, तभी आ गई तकनीकी खराबी, यात्रियों की थम गई थीं सांसें; पायलट ने लिया ये…

असम के गुवाहाटी से कोलकाता जा रहे Alliance Air के प्लेन में उस समय तकनीकी खराबी आ गई, जब वो आसमान में ही था. उड़ान के दौरान ऐसी स्थिति बनी तो कुछ देर के लिए यात्रियों की सांसें भी थम गईं. हालांकि पायलट ने सूझबूझ के साथ फैसला लेते हुए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई, तब जाकर यात्रियों की जान में जान आई.
कोलकाता जा रही Alliance Air की फ्लाइट 9I756 में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद पायलट और क्रू मेंबर्स ने सूझबूझ के साथ फैसला लिया और फिर प्लेन की गुवाहाटी एयरपोर्ट पर सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करा ली गई. प्लेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. उन्हें आराम से बिहार निकाल लिया गया है और सभी जरूरी इंतजाम भी किए गए हैं. एयरलाइन ने कहा है कि खराबी की वजह पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है.
कंपनी ने इस घटना पर जारी किया बयान
इस घटना को लेकर एयरलाइन कंपनी ने बयान भी जारी किया है. एयरलाइन ने बताया कि गुवाहाटी से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट संख्या 9I756 में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई थी. एहतियाती उपाय और मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्लेन को गुवाहाटी एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतार लिया गया.
यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध: एयरलाइन
कंपनी ने आगे ये भी बताया कि प्लेन में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और आवश्यक व्यवस्थाएं की गईं हैं. समस्या के कारणों का पता लगाने के लिए आंतरिक जांच चल रही है. एलायंस एयर सुरक्षा के उच्चतम मानकों के प्रति प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक प्रस्थान से पहले सभी विमानों की नियमित और कठोर रखरखाव जांच की जाए.’
यह भी पढ़ें- ट्रंप ने रूसी तेल खरीदने पर लगाया 25% एक्स्ट्रा टैरिफ तो पुतिन ने लिया बड़ा फैसला, भारत को दिया तगड़ा ऑफर