जाह्नवी कपूर को कैसे मिली थी पहली फिल्म ‘धड़क’, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म परम सुंदरी के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आएंगे. दिनेश विजन के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी ये रोमांटिक कॉमेडी एक मलयाली लड़की और एक पंजाबी मुंडे की दिलचस्प लव स्टोरी को दिखाएगी , जहां लड़की केरल से है और लड़का दिल्ली से. अब देखना दिलचस्प होगा कि परम सुंदरी में जाह्नवी और सिद्धार्थ की ये नई जोड़ी दर्शकों को कितनी पसंद आती है.
पहला सॉन्ग रिलीज
हाल ही में जब फिल्म का पहला गाना परदेसीया रिलीज़ हुआ, तो जाह्नवी के लुक ने कई फैंस को उनकी दिवंगत मां और दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की याद दिला दी. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार जाह्नवी की तारीफ कर रहे हैं. गाने में जाह्नवी और सिद्धार्थ की केमेस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई.
कैसे हुआ बॉलीवुड में डेब्यू
इसी बीच, जाह्नवी का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी डेब्यू फिल्म धड़क मिलने के किस्से को शेयर करती नजर आ रही हैं. उस वीडियो में जाह्नवी काफी इमोशनल और एक्साइटेड दिख रही हैं, और बता रही हैं कि कैसे उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में पहला कदम रखा था. दो साल पहले मेशेबेल इंडिया के साथ एक बातचीत में जाह्नवी कपूर ने खुलासा किया था कि उन्हें बॉलीवुड में अपनी ड्रीम डेब्यू फिल्म धड़क (2018) कैसे मिली, जिसमें उनके साथ ईशान खट्टर भी थे.
कैसे मिली धड़क फिल्म
उन्होनें बताया ‘मुझे ऑडिशन देना पड़ा था. मैं करण जौहर से मिलने गई थी, और करण मुझे मनीष मल्होत्रा के जरिए जानते थे. मुझे तो पहले लगा ही नहीं कि मुझे फिल्म मिलने वाली है. तो मैं सोच रही थी कि मज़े ही तो कर रही हूं — करण जौहर के साथ बैठ रही हूं, ऑडिशन कर रही हूं, एक्टिंग टिप्स मिल रहे हैं, मेरा क्या जा रहा है. फिर करण ने कहा कि वो चाहते हैं मैं शशांक (खैतान, डायरेक्टर) से मिलूं, और वो चाहते हैं कि मैं उनके लिए कुछ सीन पढ़ूं. उसके बाद मैंने शशांक के साथ कई रीडिंग्स कीं. वो मुझे बद्रीनाथ की दुल्हनिया, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया जैसी फिल्मों के सीन देते थे. मैं पढ़ती रही, लेकिन उन्होंने कभी सीधे तौर पर ये नहीं कहा कि मुझे फिल्म मिल गई है.’
आगे कौन सी फिल्मों में आएंगी नजर
परम सुंदरी जो 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है, इसके बाद जाह्नवी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में एक बार फिर अपने बवाल के को-स्टार वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म को लेकर फैंस में खासा उत्साह है, क्योंकि बवाल में वरुण और जाह्नवी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस नई फिल्म में दोनों किस तरह के किरदार निभाते हैं और क्या उनकी केमिस्ट्री एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत पाएगी.