बारिश की चपेट में आया अमिताभ बच्चन का बांग्ला, जलमग्न हुआ बिग बी का ‘प्रतीक्षा’, वीडियो वायरल

मुंबई में इन दिनों भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. इससे आम लोगों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक परेशान हैं. इस वजह से इलाके में रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के जुहू वाले घर ‘प्रतीक्षा’ में जल जमाव की स्थिति बन गयी है. आस पास के इलाके समेत बंगले में भी पानी भर गया है.
भारी बारिश की चपेट में आया बिग बी का बंगला
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें अमिताभ बच्चन के जुहू वाले बंगले प्रतीक्षा के सामने और अंदर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. इस वायरल वीडियो में एक शख्स मुंबई की बारिश के बारे में लोगों को बताते दिख रहा है कि कैसे लोग पानी से परेशानी झेल रहे हैं. मुंबई में इन दिनों जहां देखो पानी ही पानी है. इसी बीच वो सदी के महानायक मिताभ बच्चन के घर का भी रुख करता है और दिखाता है कि उनके घर में भी बारिश का पानी भर गया है. साथ ही वीडियो में उस शख्स ने ये भी बताया कि कुछ समय पहले अभिनेता ने खुद वाइपर से इस पानी को निकाला है.
जुहू के पॉश इलाके में स्थित अमिताभ बच्चन का ये बांग्ला भी मुंबई की बारिश का शिकार हो चुका है जहां सड़कों पर भी घुटनो तक पानी भर चुका है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली.
#AmitabhBachchan #MumbaiRains #viralvideo pic.twitter.com/ilP1ddf5bA
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) August 19, 2025
नासाज है अमिताभ बच्चन की तबियत
अमिताभ बच्चन इन दिनों टेलीविज़न के पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन में है. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की तबीयत भी इन दिनों सही नहीं है. हाल ही में उन्होंने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के सेट से कई तस्वीरें साझा कीं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने अपनी सेहत की भी जानकारी लोगों को दी. इस ब्लॉग की शुरुआत करते हुए बिग बी ने लिखा, ‘कभी भी किसी भी चीज को हल्के में न लें’. अमिताभ ने उस स्थिति की ओर इशारा भी किया, जहां लोग अधिकार या ताकत के आगे झुक जाते हैं, और सही फैसला लेने में हिचकिचाते हैं.
उन्होंने लिखा, ‘कभी-कभी हम अधिकारों के सामने झुकते हैं और अगर सही मायने में झुकें, तो यह ठीक भी होता है, लेकिन अक्सर लोग खुद को ऐसे हालात में पाते हैं, जहां वे सही को लेकर असमंजस में होते हैं… और फिर वे बस किनारे बैठे रहते हैं.’ ब्लॉग में बिग बी ने कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं. इनमें वे कैमरे के सामने अपने खास अंदाज में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं उनके चेहरे की चमक यह साफ दिखाती है कि वे आज भी अपने काम को पूरी लगन और मेहनत से करते हैं.’