Minor drowned in a farm pit, died on the spot Churu Rajasthan | खेत की डिग्गी में डूबा नाबालिग,…

चूरू में सदर थाना क्षेत्र में पानी की डिग्गी में डूबने से नाबालिग की मौत।
चूरू में सदर थाना क्षेत्र के गांव ढाढ़र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया। काशीराम सिहाग के खेत में काम कर रहे कृष्णा (15) की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई।
.
प्रभूराम नट के बेटे कृष्णा ने खेत से पानी लेने के लिए डिग्गी की तरफ गया था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह डिग्गी में गिर गया। काफी देर तक वापस नहीं आने पर जब देखा गया तो उसका शव पानी में तैर रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना से एएसआई गिरधारीलाल सैनी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को डिग्गी से निकालकर डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले गए। डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया।
शव को मॉर्च्युरी में रखा गया। बुधवार दोपहर को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर लिया है।