राष्ट्रीय

Upendra Dwivedi Wife Organ Donation | Sunita Dwivedi | आर्मी चीफ और उनकी पत्नी अंगदान करेंगे:…

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली के एक कार्यक्रम में आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी और उनकी पत्नी से अंगदान का संकल्प लिया।

भारत के थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी और उनकी पत्नी सुनीता द्विवेदी मृत्यु के बाद अंगदान करेंगे। दिल्ली के एक कार्यक्रम में बुधवार को दोनों ने इसका संकल्प लिया।

आर्मी चीफ द्विवेदी ने कहा, सेना का कर्तव्य देश और समाज के कल्याण को प्राथमिकता देने का है। अंगदान इसका एक तरीका है।

सेनाध्यक्ष ने कहा,

अगर हम अंगदान करते हैं, तो यह समाज के लिए संदेश होगा कि एक सच्चा सैनिक मृत्यु के बाद भी मानवता की सेवा के लिए खड़ा रहता है।

कार्यक्रम में आर्मी चीफ ने बताया कि भारत अंग प्रत्यारोपण (ऑर्गन ट्रांसप्लांट) के मामले में दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। यहां हर साल करीब 20000 ऑर्गन ट्रांसप्लांट होते हैं।

आर्मी चीफ और उनकी पत्नी के अंगदान करने का संकल्प पत्र की कॉपी।

उपेंद्र द्विवेदी बोले- युवा और सेना के अधिकारी अंगदान का संकल्प लें

सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि नेशनल ऑर्गन डोनेशन और एलोकेशन प्रोग्राम में बदलाव किए गए हैं। अब महिला मरीजों और डोनर के परिवार के सदस्यों को अंग मिलने में प्राथमिकता दी जाएगी। यह एक अच्छी पहल है, जिससे अंगदान को बढ़ावा मिलेगा।

मैं युवाओं और सेना के अधिकारियों से अपील करता हूं कि वे अंगदान का संकल्प लें। आइए हम सब मिलकर अंगदान का संदेश फैलाएं और इसे एक राष्ट्रीय अभियान बनाएं।

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button