राज्य

A criminal with a bounty of 10 thousand rupees arrested in Hanumangarh | हनुमानगढ़ में 10 हजार…

गोलूवाला पुलिस ने पिछले साल हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र में पिछले साल हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हरवीर सिंह (23) की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम रखा था।

.

गोलूवाला थाना अधिकारी हरबंशलाल के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। टीम में एएसआई शाह रसूल, हेड कॉन्स्टेबल राकेश मीणा, कॉन्स्टेबल कृपालाराम और संदीप यादव शामिल थे।

पीड़ित निहाल सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि घटना 31 जुलाई 2024 की रात करीब डेढ़ बजे की है। कुछ हमलावर लाठी-डंडों व सरियों से लैस होकर उनकी ढाणी में घुस आए थे। हमलावरों ने चारपाई पर सो रहे उनके पोते संदीप सिंह पर हमला कर दिया। बचाव करने आए परिजनों पर भी हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल संदीप सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

इस मामले में पहले ही छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है। हरवीर सिंह घटना के बाद से फरार था। अब पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button