राष्ट्रीय

‘धिक्कार है…’ TMC सांसद ने बीजेपी MP किरेन रिजिजू और बिट्टू पर लगाए धक्का देने का आरोप

लोकसभा में बुधवार (20 अगस्त,2025) को जोरदार हंगामा हुआ जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन विवादित विधेयक पेश किए. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं किरेन रिजिजू और रवनीत सिंह बिट्टू ने उसकी महिला सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की. TMC सांसद मिताली बाग और शताब्दी राय ने आरोप लगाया कि उन्हें धक्का दिया गया.

मिताली बाग का बयान
TMC सांसद मिताली बाग ने कहा, “जब हम विधेयक का विरोध कर रहे थे, तब केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और किरण रिजिजू ने मुझ पर अचानक हमला कर दिया. उन्होंने मुझे धक्का दिया. मैं जख्मी हुई हूं.” बाग ने कहा, “मुझे किरण रिजिजू ने मारा, बिट्टू जी ने मारा. उन्होंने महिलाओं पर जोर-जोर से हमला किया. ये लज्जा की बात है. ये धिक्कार की बात है.” बीजेपी ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

कल्याण बनर्जी ने भी लगाए आरोप 
TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने भी बीजेपी सांसदों पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा- सांसद को धक्का दिया, हमारे अंदर से किसी ने बिल फाड़ा, हमने फाड़ा या नहीं उसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं.बिट्टू ने हमारे MP को धक्का दिया, रिजिजू भी था.

हंगामे के बीच बिल पेश
लोकसभा में यह हंगामा उस समय शुरू हुआ जब अमित शाह ने तीन विधेयक पेश किए. विपक्ष ने इन बिलों को “कठोर” और “संविधान-विरोधी” करार दिया. तीनों बिल हैं – संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक और केंद्र शासित प्रदेशों का शासन (संशोधन) विधेयक.
इन विधेयकों में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्रियों के लिए नया कानूनी ढांचा प्रस्तावित किया गया है, जिसके तहत गंभीर अपराध में 30 दिन जेल में रहने पर उन्हें पद से हटना होगा.

विपक्ष का जोरदार विरोध
हंगामे के बीच विपक्षी सांसदों ने विधेयक की कॉपियां फाड़ दीं और उन्हें अमित शाह की ओर उछाल दिया. विपक्षी दलों के सांसदों, जिनमें एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस के मनीष तिवारी और केसी वेणुगोपाल शामिल थे, ने बिल का विरोध करते हुए इसे संघीय ढांचे और संविधान के खिलाफ बताया.

जेपीसी को भेजे गए बिल
अमित शाह ने विपक्ष की आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा कि बिल जल्दबाजी में नहीं लाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इन बिलों को संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) के पास भेजा जाएगा, जहां सभी दलों के सांसदों को सुझाव देने का मौका मिलेगा. इसके बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

रिजिजू का विपक्ष पर हमला
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर लगातार हंगामा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “आप जितना ज्यादा हंगामा करेंगे, जनता उतनी ही आपको खारिज कर देगी. मैं एक बार फिर आग्रह करता हूं कि चर्चा में हिस्सा लीजिए.”

लोकसभा में बोलते हुए रिजिजू ने कहा, “मानसून सत्र शुरू होने से अब तक विपक्ष नारेबाजी कर रहा है. पिछले तीन दिनों से यह तय था कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को सम्मानित किया जाएगा. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश के उस नायक, जिसने अंतरिक्ष यात्रा कर भारत का झंडा फहराया, को सम्मानित करने का मौका भी नहीं मिला. यह वास्तव में शर्मनाक है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button