‘मेरे पास सारे सबूत है, चाहे तो DNA करा लो…’, आमिर खान के जेसिका हाइन्स संग नाजायज बच्चा होने…

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के भाई और एक्टर फैजल खान इन दिनों अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में हैं. हाल ही में फैजल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया था कि आमिर खान का ब्रिटिश जर्नलिस्ट जेसिका हाइन्स के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था. अब फैजल ने कहा है कि वो मनगढ़त बातें नहीं कर रहे, बल्कि उनके पास सबूत है कि आमिर का जेसिका के साथ एक नाजायज बच्चा है.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में फैजल खान ने कहा- ‘सब जानते हैं कि जेसिका के साथ उनका (आमिर खान का) रिलेशनशिप रहा है और उनका एक बच्चा भी है. वो इससे इनकार नहीं कर सकते. आप डीएनए टेस्ट करवा सकते हैं. मैं कुछ भी मैं कह रहा हूं, मेरे पास उसके सबूत हैं. मैं सिर्फ मनगढ़त बातें नहीं कर रहा हूं.’
फैजल खान ने आमिर खान को लेकर आगे कहा- ‘वो दर्शकों के सामने एक साफ-सुथरी इमेज बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आप उनकी इमेज का पता उनके कई महिलाओं के साथ रहे अफेयर्स से लगा सकते हैं. वो अपनी इमेज को क्लियर करना चाहते हैं, जो हकीकत नहीं है.’ वहीं पिछले दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फैजल खान ने दावा करते हुए कहा था- ‘आमिर खान की शादी हुई थी फिर तलाक हो गया रीना के साथ. फिर उनका रिलेशनशिप था जेसिका हाइन्स के साथ, जिसके साथ उनका नाजायज बच्चा भी है, शादी के बाहर. वो उस वक्त किरण के साथ लिव-इन में था.’