रियल लाइफ अनुज के साथ अनुपमा की ये 10 तस्वीरें जीत लेंगी दिल, लव स्टोरी है बहुत फिल्मी

रुपाली गांगुली अपने करियर में फिल्मों के साथ-साथ कई सीरियल्स में काम किया. फिर एक लंबे ब्रेक के बाद टीवी पर वापसी की और अनुपमा के जरिए खूब पॉपुलैरिटी बटोरी.
रुपाली गांगुली अक्सर इसका श्रेय अपने पति अश्विन के वर्मा को देती हैं. उनका कहना है कि वो आज जिस मुकाम पर हैं, उसके पीछे उनके पति का हाथ है.
Mashable India को दिए इंटरव्यू में रुपाली ने कहा था कि उनकी अश्विन से पहली मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थी. इस एड में एक्ट्रेस ने 60 साल की औरत की भूमिका निभाई थी.
रुपाली ने बताय़ा था कि अश्विन ने उन्हें उस लुक में देख कहा था कि आप जैसी लड़की संग बूढ़ा होने में मुझे कोई दिक्कत नहीं होगी. मुझे उस दौरान लगा था कि वो फ्लर्ट कर रहे हैं.
हालांकि, इस दौरान अश्विन फ्लर्ट नहीं कर रहे थे, बल्कि रुपाली पर अपना दिल हार बैठे थे. उसके बाद दोनों ने फोन पर बात करना शुरू किया.
काफी वक्त तक रुपाली और अश्विन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहे और फिर इस कपल ने शादी कर ली.
रुपाली और अश्विन की शादी को लगभग 12 साल हो चुके हैं. लेकिन इन दोनों में आज भी भरपूर प्यार देखने को मिलता है. उसका सबूत उनकी ये तस्वीरें हैं.
एक बेटे के माता-पिता बनने के बाद भी रुपाली और अश्विन कभी भी एक दूसरे पर प्यार लुटाने का मौका नहीं गंवाते हैं.
सोशल मीडिया पर अक्सर रुपाली गांगुली अपने पति अश्विन के संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. कपल की तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार बरसाते हैं.
रुपाली ने कई इंटरव्यू में बताया है कि उनकी और अश्विन की शादी काफी सिंपल थी और उन्होंने महज 15 मिनट में शादी कर ली थी.
Published at : 20 Aug 2025 05:16 PM (IST)