पाकिस्तान से आया कबूतर, रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी वाली पर्ची लाया साथ, जानें पूरा मामला

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बलों की सतर्कता के बाद अब पाकिस्तान अपने आतंकी मंसूबों को पूरा करने के लिए पारंपरिक रास्ते अपनाने लगा है. जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में बीएसएफ ने एक ऐसे कबूतर को पकड़ा है, जिसके पैर में बंधी पर्ची पर जम्मू के रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी थी.
18 अगस्त की देर रात को जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर की एक फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवानों की नजर जब इस कबूतर पर पड़ी तो यहां तैनात जवानों ने इसके पैर में बंधी एक पर्ची को देखा. सतर्क बीएसएफ के जवानों ने तुरंत ही इस कबूतर को अपने कब्जे में लिया और जब इसके पैर में बंधी पर्ची को खोला गया तो पाकिस्तान के कई राज खुल गए.
कबूतर के पैर में बंधी पर्ची में क्या लिखा था?
21 सेंटीमीटर लंबी और 6 सेंटीमीटर चौड़ी इस पर्ची में नीली स्याही से उर्दू और अंग्रेजी में दो संदेश लिखे गए थे. उर्दू में संदेश में लिखा गया था कि कश्मीर हमारा है वक्त आ गया है आ जाएगा. वहीं, अंग्रेजी में लिखें संदेश में जम्मू रेलवे स्टेशन को विस्फोटकों से उड़ने की धमकी दी गई थी.
सूत्रों का मानना है कि भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों की बड़ी चौकसी और यहां पर लगाए गए सर्वेलेंस गैजेट्स को भेदने में नाकाम पाकिस्तान अब इस तरह के पारंपरिक रास्ते अपना कर जम्मू कश्मीर में बैठे अपने ओजी डब्लू नेटवर्क या फिर आतंकियों से संपर्क करता है.
12-14 साल होती है एक कबूतर की उम्र
बता दें कि एक कबूतर की उम्र 12 से 14 साल की होती है और 1 साल से उन्हें प्रशिक्षण देकर इस तरह ट्रेंड किया जाता है कि वह जिस जगह से उड़े वहीं उड़कर वापस आएं. वहीं, सीमा पर पकड़े गए इस कबूतर से मिले संदेश के बाद जम्मू रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान गश्त कर रहे हैं. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन में तैनात जवान यहां के फुटपाथ पर बैठे लोगों को हटा रहे हैं और यात्रियों का सामान भी चेक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें