टेस्ट में वसीम अकरम जितना स्कोर नहीं बना पाए कोहली-स्मिथ और विलियमसन, आंकड़े देख सिर पकड़ लेंगे…

क्रिकेट की दुनिया में पाकिस्तान के वसीम अकरम को हमेशा गेंदबाजी के महारथी के तौर पर याद किया जाता है. स्विंग के जादूगर कहे जाने वाले अकरम ने अपने करियर में बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से खूब परेशान किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह तेज गेंदबाज, बल्लेबाजी में भी ऐसा कारनामा कर गया, जिसे आज तक कई बल्लेबाज नहीं कर पाए. अकरम ने टेस्ट क्रिकेट में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन से ज्यादा बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया है.
अकरम की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी
अकरम ने 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी का ऐसा जलवा दिखाया कि हर कोई दंग रह गया. इस मैच में अकरम ने नाबाद 257 रन ठोक दिए थे. खास बात यह रही कि उन्होंने इस पारी में 12 छक्के लगाए थे, जो उस समय का विश्व रिकॉर्ड था.
कोहली-स्मिथ-विलियमसन का टेस्ट में बेस्ट स्कोर
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 टेस्ट मैच खेले हैं. कोहली अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वो अब अकरम के बेस्ट स्कोर तक नहीं पहुंच सकते. कोहली का टेस्ट में बेस्ट स्कोर 254 नाबाद रहा है.
वहीं न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 105 मैच खेले हैं. विलियमसन का टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 251 रन रहा है. विलियमसन अभी अकरम का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
बात करें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ की तो, उन्होंने अब तक 119 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 239 रन रहा है. स्मिथ भी अभी टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं, तो उनके पास भी अकरम को इस मामले में पीछे छोड़ सकते हैं.
अकरम का टेस्ट करियर
अकरम अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे. उनका टेस्ट करियर शानदार रहा है. अकरम ने 104 टेस्ट मैचों में 414 विकेट लिए हैं. वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 2898 रन बनाए हैं. जिसमें 7 अर्धशतक और तीन शतक शामिल है.
यह भी पढ़ें-
ICC ODI रैंकिंग से बाहर हुए रोहित और विराट, टॉप-5 में अकेले शुभमन गिल भारतीय; देखें टॉप-10 की लिस्ट