शादी से पहले अनुष्का के घर जाते थे विराट कोहली, पड़ोसी विवेक अग्निहोत्री ने किया खुलासा

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बेहतरीन कपल्स में से एक हैं. दोनों अपनी केमिस्ट्री से कपल गोल्स देते हैं. इस कपल की शादी को कई साल हो चुके है और दोनों हमेशा एक-दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बने खड़े रहते हैं. फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री शादी से पहले अनुष्का शर्मा के पड़ोसी हुआ करते थे. उन्होंने उस टाइम को याद किया है जब अनुष्का और विराट की शादी नहीं हुई थी. जब विराट उनके घर आया करते थे.
विराट कोहली से शादी से पहले अनुष्का मुंबई में अपनी फैमिली के साथ रहा करती थीं. उनकी फैमिली बैंगलुरु से उनके साथ रहने के लिए मुंबई शिफ्ट हो गई थी. उसी बिल्डिंग में फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री भी रहा करते थे. अनुष्का के पिता और विवेक अच्छे दोस्त भी बन गए थे.
अनुष्का से मिलने आते थे विराट
द रौनक के साथ पॉडकास्ट में विवेक अग्निहोत्री ने कहा- उस समय अनुष्का मेरी पड़ोसी हुआ करती थीं. हम एक ही सोसाइटी में रहते थे. हम वहां से चले गए और वो भी. मगर उनके पिता आज भी मेरे अच्छे दोस्त हैं. जब उनकी शादी नहीं हुई थी तो अक्सर उनसे मिलने के लिए विराट उनके घर आया करते थे. हमारी सोसाइटी के बच्चे पागल हो जाते थे. वो एक्साइटमेंट में उनकी कार के पीछे भागते थे. उनके साथ मेरी बस ये ही याद है. मैं ज्यादा क्रिकेट प्रेमी नहीं हूं. मुझे अपने काम के बीच समयनहीं मिलता है. मैं बहुत बिजी रहता हूं.
बता दें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी शादी इटली में हुई थी. विराट और अनुष्का की शादी से पूरे देश में एक्साइटमेंट हो गया था. 2021 में दोनों पहली बार पेरेंट्स बने. अनुष्का ने बेटी वामिका को जन्म दिया. अब दोनों एक बेटे के भी पेरेंट्स बन चुके हैं. 2024 में अनुष्का ने बेटे अकाय को जन्म दिया. अनुष्का और विराट अपने बच्चों को मीडिया से दूर रखते हैं. वो उन्हें स्पॉटलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं.