Troubled by daughter-in-law’s threats, father-in-law commits suicide | भीलवाड़ा में बहू की…

27 साल की बहू की धमकियों से परेशान होकर ससुर ने जहर की गोलियां खा ली। हालत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां 4 घंटे चले इलाज के दौरान 57 साल के ससुर दम तोड़ दिया।
.
आरोप है कि बहू और उसके पीहर वाले रेप केस में फंसाने की धमकी देते थे। इससे वह डिप्रेशन में चल रहे थे। इसके बाद उन्होंने जहर खा लिया।
मामला भीलवाड़ा के मांडलगढ़ थाना इलाके का मंगलवार देर रात का है।
बहू और पीहर वालों पर लगाए आरोप
मांडलगढ़ थाने के SI राम सिंह ने बताया- परिजनों के बयान के आधार पर बहू और उसके परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। परिजनों का आरोप है कि बहू और उसके परिजन रेप केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे। मामले में जांच जारी है।
रेप केस करने की धमकी देती थी
मामले को लेकर 57 साल के बुजुर्ग ससुर के परिजनों ने बताया कि उसे बहू काफी समय से परेशान कर रही थी। उन पर रेप के आरोप लगाकर पूरी उम्र जेल में सड़ाने की धमकी दी जा रही थी। इसी से परेशान होकर मंगलवार शाम को उन्होंने अपने खेत पर जहर खा लिया। गंभीर हालत में उन्हें महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां देर रात उनकी मौत हो गई।