Principal and teacher beat two students for being late | लेट आने पर प्रिंसिपल-टीचर ने दो…

स्कूल में लेट आने पर प्रिंसिपल और टीचर द्वारा पिटाई करने पर छात्र कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे।
धौलपुर के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल पुरा मुरली में छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की शिकायत लेकर ग्रामीणों के साथ छात्र जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को शिकायत दी।
.
कलेक्टर को दी गई शिकायत में बताया गया है कि 2 छात्र 19 अगस्त को स्कूल में मात्र 5 मिनट देरी से पहुंचे थे। प्रिंसिपल मातादीन शर्मा, शिक्षक प्रताप शर्मा और शिक्षिका पूनम शर्मा ने इन छात्रों को लात-घूंसों और डंडों से पीटा।
शिकायत में बताया गया है कि शिक्षकों ने मारपीट के साथ जातिसूचक टिप्पणियां भी कीं। शिक्षक प्रताप शर्मा ने छात्रों के समाज के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की। शिकायत में बताया गया है कि घटना के अगले दिन छात्रों के परिजन शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे। स्कूल स्टाफ ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया।
प्रिंसिपल ने छात्रों की TC काटने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि वह इन छात्रों को स्कूल में नहीं पढ़ाएंगे। परिजनों को स्कूल रिकॉर्ड चोरी का झूठा केस दर्ज कराने की धमकी भी दी गई। पीड़ित परिवारों के अनुसार प्रिंसिपल पहले भी 4-5 छात्रों की TC काट चुके हैं। मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर समस्त बाग का पुरा और पुरा मुरली के निवासियों ने जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपा है।