iPhone 17 Pro Vs Pixel 10 Pro 5G: जानें इस साल कौन सा प्रीमियम फोन करेगा सबपे राज, किसे खरीदना…

iPhone 17 Pro Vs Pixel 10 Pro 5G: गूगल अपनी Pixel 10 सीरीज़ को 20 अगस्त को लॉन्च करने जा रहा है जबकि Apple iPhone 17 सीरीज़ की आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है. खबरों के अनुसार, एप्पल अपने नए आईफोन को 9 सितंबर को पेश कर सकता है. यानी दोनों ब्रांड्स लगभग एक ही समय पर मार्केट में आमने-सामने होंगे. ऐसे में यूज़र्स के मन में यह सवाल ज़रूर उठता है कि iPhone 17 Pro बेहतर रहेगा या Pixel 10 Pro 5G? आइए जानते हैं इन दोनों फ्लैगशिप डिवाइस का पूरा अंतर.
डिज़ाइन और डिस्प्ले
iPhone 17 Pro में इस बार बड़े डिज़ाइन बदलाव देखने को मिल सकते हैं. चर्चा है कि इसमें फिर से एल्युमिनियम फ्रेम लाया जाएगा और कैमरा बार में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. साथ ही, USB-C पोर्ट, एक्शन बटन और कैमरा कंट्रोल बटन भी बरकरार रह सकते हैं. वहीं Google Pixel 10 Pro का डिज़ाइन अपने पिछले मॉडल से मिलता-जुलता रह सकता है लेकिन इसमें नए और यूनिक कलर ऑप्शन मिल सकते हैं.
डिस्प्ले की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन में 6.3-इंच स्क्रीन मिल सकती है.
iPhone 17 Pro: Super Retina XDR डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000nits ब्राइटनेस
Pixel 10 Pro: OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000nits ब्राइटनेस
कैमरा क्वालिटी
iPhone 17 Pro में तीन 48MP सेंसर का सेटअप मिल सकता है मेन, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो (5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ). सेल्फी के लिए इसमें 24MP कैमरा आने की संभावना है. वहीं Pixel 10 Pro में कैमरा सेटअप थोड़ा अलग होगा – 50MP मेन कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 48MP टेलीफोटो (5x ऑप्टिकल ज़ूम). फ्रंट कैमरा यहां ज़्यादा पावरफुल हो सकता है क्योंकि इसमें 42MP सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है.
परफॉर्मेंस और बैटरी
iPhone 17 Pro: इसमें A19 Pro चिप, 12GB RAM और 1TB तक स्टोरेज दिया जा सकता है. बैटरी को अपग्रेड किया जाएगा लेकिन mAh डिटेल सामने नहीं आई है.
Pixel 10 Pro: इसमें Tensor G5 चिप (TSMC द्वारा निर्मित), 16GB RAM और 1TB तक स्टोरेज मिल सकता है. बैकअप के लिए इसमें 4870mAh बैटरी और 29W चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है.
भारत में कीमत
iPhone 17 Pro (256GB): लगभग 1,25,000 रुपये
Pixel 10 Pro (256GB): लगभग 1,09,999 रुपये
अगर आप ज़्यादा पावरफुल फ्रंट कैमरा और बड़ी RAM चाहते हैं तो Pixel 10 Pro आपके लिए बेहतर डील साबित हो सकता है. वहीं ब्रांड वैल्यू, iOS अनुभव और मज़बूत डिज़ाइन की चाह रखने वालों के लिए iPhone 17 Pro बेस्ट चॉइस रहेगा.
यह भी पढ़ें: