मनोरंजन

‘ढाई किलो का हाथ’ डायलॉग से परेशान हो गए थे सनी देओल, बोले- चिढ़ने लगा था

सालों से सनी देओल का मशहूर डायलॉग “ढाई किलो का हाथ” उनकी पहचान बन चुका है. फिल्म दमिनी का यह डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर है. हाल ही में एक इंटरव्यू में सनी ने बताया कि आज उन्हें इस पर गर्व है, लेकिन शुरुआत में यह डायलॉग उन्हें थोड़ा परेशान करता था.

सनी देओल ने बताया कि उन्हें अपने इस मशहूर डायलॉग से इतनी चिढ़ क्यों है?

सनी देओल ने अपने मशहूर डायलॉग “ढाई किलो का हाथ” को लेकर कहा कि शुरुआत में यह उन्हें चिढ़ाने लगा था. जहां भी वे जाते, लोग उनसे यही डायलॉग सुनना चाहते थे. उन्होंने बताया कि यह गर्व की बात तो है, लेकिन बार-बार वही करने से लगता था कि और भी बहुत कुछ करना बाकी है.

यह डायलॉग 1993 की फिल्म दमिनी का है, जहां कोर्टरूम सीन में उन्होंने कहा था जब ये ढाई किलो का हाथ किसी पर पड़ता है, तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है.” यह लाइन आज भी बॉलीवुड की सबसे दमदार और यादगार लाइनों में गिनी जाती है.


रिपीट किया पॉपुलर डायलॉग

हाल ही में 2025 में रीलीज हुई फिल्म जाट में उन्होंने यह डायलॉग रिपीट किया. हालांकि शुरुआत में वे इसके लिए तैयार नहीं थे, लेकिन बाद में समझ गए कि यह कहानी के हिसाब से सही बैठता है. इसके बाद से यह डायलॉग एक बार फिर चर्चा में है.

सनी देओल की आने वाली फिल्मेंं

अब सनी देओल दो बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. पहली फिल्म है बॉर्डर 2, जो 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इसमें उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी होंगे. दूसरी फिल्म है रामायण, जिसमें सनी हनुमान का किरदार निभाएंगे. इस फिल्म में रणबीर कपूर राम, साईं पल्लवी सीता और यश रावण की भूमिका में होंगे. रामायण दो भागों में बनेगी पहला हिस्सा दिवाली 2026 पर और दूसरा हिस्सा दिवाली 2027 पर रिलीज होगा.



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button