धनश्री वर्मा और 5 शॉकिंग खुलासे: डर-रोना और चीखना, युजवेंद्र चहल को लेकर ये कौनसा सच बता दिया

कुछ समय पहले युजवेंद्र चहल ने राज शमानी को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी और तलाक को लेकर बातें की थीं. अब धनश्री वर्मा ने खुलासे किए हैं.
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बातचीत में धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र की Sugar Daddy टीशर्ट को लेकर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, ‘वो कोर्ट से पहले निकले और वो टीशर्ट वाला एपिसोड हो गया. मुझे इसके बारे में नहीं पता था क्योंकि मैं अभी भी अंदर थी.’
आगे उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले गेट से निकली, क्योंकि मैं मीडिया को फेस नहीं करना चाहती थी. लेकिन जब मैंने फोन में वो देखा तो मैं शॉक्ड थी. मुझे बुरा लगा. मैं सोच रही थी कि मैं इसके लिए रो रही थी? उस मोमेंट से मुझे हंसने के लिए मोटिवेशन मिला. मैं ऐसे थी कि अरे भाई व्हाट्सएप कर देता.’
युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद खबरें उड़ी थीं कि ये फेक शादी थी. इस पर उन्होंने कहा, ‘हम इसे पर्सनल लाइफ बोलते हैं इसके पीछे भी कोई कारण होगा. इसे प्राइवेट ही रहना चाहिए. ताली एक हाथ से नहीं बजती. मैं बोल नहीं रही इसका मतलब ये नहीं कि कोई और पावर से फायदा उठाया. ये सही नहीं है.’
धनश्री ने ये भी बताया कि तलाक के वक्त वो बहुत ज्यादा इमोशनल हो गई थीं. उन्होंने कहा, ‘ये मेरे और फैमिली के लिए इमोशनल था. जब में कोर्ट में थी और वर्डिक्ट आया तो ये बहुत इमोशनल था. मैं चीखने और रोने लगी थी सभी के सामने. उस वक्त में क्या फील कर रही थी ये मैं बता भी नहीं सकती हूं.’
धनश्री से जब डर को लेकर पूछा गया कि क्या उन्हें कोई डर है इस पर उन्होंने कहा, ‘पता नहीं कौन कब उठकर पॉडकास्ट पर आ जाए. क्या बोल दे. हंसते हुए उन्होंने कहा कि इसे लेकर डर लगता है अब. मुझे भूत से डर नहीं लगता है. ये पागलपन है और सच भी है.’
इसके अलावा धनश्री ने अपने बचपन के सपने के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वो डॉक्टर बनना चाहती थी. वो कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं. उन्होंने डेंटिस्ट के तौर पर अपना करियर भी शुरू किया था. लेकिन फिर डांस को अपना पैशन बना लिया.
Published at : 20 Aug 2025 02:07 PM (IST)
Tags :