Panchayat by-election in Dungarpur on 21st August | डूंगरपुर में पंचायत उपचुनाव 21 अगस्त को:…

डूंगरपुर जिले में पंचायतीराज उपचुनाव के लिए मतदान केंद्रों के लिए रवाना होती पोलिंग पार्टियां।
डूंगरपुर जिले में पंचायतीराज उपचुनाव के तहत जिला परिषद की पीठ और सीमलवाडा पंचायत समिति के वार्ड 16 में मतदान 21 अगस्त होगा। जिला निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
.
एसबीपी कॉलेज में पोलिंग पार्टियों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने मतदान दल को निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण के बाद 45 पोलिंग पार्टियां ईवीएम और वीवीपैट सहित चुनाव सामग्री लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हुईं।
चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सेक्टर अधिकारियों की तैनाती के साथ सुरक्षा कर्मियों को भी लगाया गया है।
जिला परिषद वार्ड नंबर 9 पीठ में भाजपा से बिहारी लाल पांडोर, कांग्रेस से सुरेश भोई और भारत आदिवासी पार्टी से मुकेश मालिवाड़ चुनाव मैदान में हैं। सीमलवाडा पंचायत समिति के वार्ड 16 पर भाजपा से निर्मला डामोर, कांग्रेस से मनीषा कुमारी और भारत आदिवासी पार्टी से तेजल अहारी के बीच मुकाबला है।