राज्य

Demand for removal of chief manager from his post intensifies | मुख्य प्रबंधक को पद से हटाने की…

बस स्टेंड पर कर्मचारी धरने पर बैठे हुए

अलवर आगार डिपो कि मुख्य प्रबंधक सपना मीणा को पद से हटाने को लेकर बुधवार को भारतीय मज़दूर संघ,ने बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया।आरोप है की डिपो प्रबंधक अनफिट चालकों से बस संचालन करवा रही है। जिनके लाइसेंस की वैधता भी खत्म हो गई है। इससे पहले भी मजदूर

.

अध्यक्ष पुष्पराज शर्मा ने कहा कि सपना मीणा पिछले दो वर्षों से डिपो में पदस्थापित हैं।और उनके कार्यकाल में लगातार कर्मचारी परेशान है। मीणा की कार्यशैली मनमानी से भरी हुई है। डिपो संचालन में कर्मचारियों पर झूठे आरोप लगाए, मनमाने तबादले, फर्जी भुगतान और आदेशों में पक्षपात उनके कार्यकाल का हिस्सा रहे हैं।

संगठन का कहना है कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने की बजाय उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। इससे बस स्टैंड पर सेवाएं प्रभावित हुईं और यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी है।

संघ कि सरकार से मांग है। प्रबंधक सपना मीणा को तत्काल पद से हटाकर किसी निष्पक्ष अधिकारी को जिम्मेदारी दी जाए, ताकि कर्मचारियों को न्याय मिल सके और निगम की कार्यप्रणाली सुचारू रूप से चल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button