Police made school children aware about drug addiction sriganganagar | पुलिस ने स्कूली बच्चों…

पुलिस थाना चूनावढ़ ने स्कूली बच्चों को नशे के प्रति किया जागरूक।
श्रीगंगानगर के चूनावढ़ में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। पुलिस थाना चूनावढ़ ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट चूनावढ़, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल और राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल गांव 3 एच छोटी में यह अ
.
चूनावढ़ थाना के एएसआई महेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि 40 वर्ष से कम उम्र के युवा तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। नशे की लत से न केवल युवा बल्कि उसका पूरा परिवार प्रभावित होता है। नशा व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से कमजोर करता है। यह युवाओं को अपराध की ओर भी ले जाता है।
एएसआई ने विद्यार्थियों को तंबाकू, शराब, गांजा और अन्य नशीले पदार्थों के सेवन के नुकसान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस नशा तस्करों के साथ-साथ नशा करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। छात्रों से आग्रह किया गया कि वे आसपास की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस के अनुसार स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है। इस समस्या को रोकने के लिए समाज में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।