मनोरंजन

‘ ये तो प्लास्टिक सर्जरी की दुकान है’, ऐसा कहने वालों को श्रुति हासन का करारा जवाब, बोलीं-…

श्रुति हासन इन दिनों रजनीकांत स्टारर फिल्म कुली से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस अपनी बात कहने से भी कभी नहीं हिचकिचातीं हैं. अब अदाकारा-गायिका ने एक इंटरव्यू के दौरान उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है जो उन्हें प्लास्टिक सर्जरी की दुकान कहते हैं.

श्रुति हासन ने कॉस्मेटिक सर्जरी के बारे में खुलकर बात की
टीएचआर इंडिया के साथ बातचीत में, श्रुति हासन ने अपनी कॉस्मेटिक सर्जरी के बारे में खुलकर बात करने के बाद हुई आलोचनाओं पर बात की, उन्होंने कहा, “जब मैंने अपनी आवाज़ उठाई, तो मुझे ऐसे कमेंट्स मिले, ‘ओह, ये तो प्लास्टिक सर्जरी की दुकान है. लेकिन मुझे पता है कि मैंने क्या और कितना करवाया है, और दूसरों ने भी कितना करवाया है. ईमानदारी की यही कीमत चुकानी पड़ती है. यह ठीक है. और मैं कभी इसका प्रमोशन नहीं करती. यह मेरी पसंद है.”

 


‘हमेशा आप पर उंगलियाँ उठेंगी’
श्रुति हासन ने इस बात पर ज़ोर दिया कि उनके फैसले पूरी तरह से पर्सनल थे और उनका इरादा कभी किसी और को प्रभावित करने का नहीं था. उन्होंने कहा, “प्यार में, ज़िंदगी में, काम में, अगर आप सच बोलते हैं या किसी बात की असलियत बताते हैं, तो हमेशा आप पर उंगलियाँ उठेंगी. लेकिन इसकी कितनी अच्छी कीमत चुकानी पड़ती है.”

श्रुति हासन की लेटेस्ट कुली मचा रही धमाल
वर्क फ्रंट की बात करें तो  श्रुति हासन अपनी लेटेस्ट फ़िल्म, कुली, की सक्सेस का जश्न मना रही हैं. इस फिल्म में वह दिग्गज सुपरस्टार रजनीकांत के साथ अभिनय कर रही हैं. लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर ने भारत और विदेशों में दर्शकों का दिल जीत लिया है, 14 अगस्त को रिलीज होने के बाद से दुनिया भर में इसने अब तक 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस फिल्म ने पहले ही साल की सबसे बड़ी तमिल ब्लॉकबस्टर में से एक के रूप में अपनी जगह बना ली है. 

ये भी पढ़ें:-Tuesday Box Office Collection: मंगलवार को किस फिल्म ने मारी बाजी, किसका हुआ बुरा हाल? जानें- बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button