Those who save lives in road accidents will be honored | सड़क दुर्घटना में जान बचाने वालों को…

बैठक में राह-वीर (गुड समेरिटन) पुरस्कार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई।
झालावाड़ में जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को मिनी सचिवालय में जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राह-वीर (गुड समेरिटन) पुरस्कार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई।
.
समिति ने बावली निवासी दिनेश कुमार के आवेदन का परीक्षण कर इसे मुख्यालय भेजने की अनुशंषा की। बैठक में जिला एसपी अमित कुमार, सीएमएचओ डॉ. साजिद खान और जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन मौजूद रहे।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की इस योजना के तहत दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने वाले नागरिकों को सम्मानित किया जाता है। प्रत्येक राह-वीर को 25 हजार रुपए की पुरस्कार राशि और प्रशस्ति-पत्र दिया जाता है।
एक से अधिक मददगार होने पर पुरस्कार राशि बराबर बांटी जाती है। एक व्यक्ति को एक वर्ष में अधिकतम 5 बार यह पुरस्कार मिल सकता है। हर साल 10 सर्वश्रेष्ठ राह-वीरों को राष्ट्रीय स्तर पर 1 लाख रुपए, प्रमाणपत्र और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाता है।
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने से न हिचकें। गुड समेरिटन नियमों के तहत मददगार नागरिकों पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी। समय पर की गई मदद किसी की जान बचा सकती है।