Anupama की जिंदगी में आएगा नया तूफान, प्रार्थना-अंश की शादी में होगी बिन बुलाए मेहमान की एंट्री

रुपाली गांगुली के शो अनुपमा को मेकर्स ने टीआरपी में टॉप पर बनाए रखने के लिए खूब मेहनत की है. जब भी शो की रेटिंग गिरती है मेकर्स कोई ना कोई नया ट्विस्ट लाकर दर्शकों के उत्साह को और ज्यादा बढ़ा देते हैं. शो में अभी तक देखने को मिला कि वसुंधरा को अनुपमा खूब खरी-खोटी सुनाती है.
दूसरी तरफ गौतम वसुंधरा के कान भरता है. इतना ही नहीं गौतम फैसला लेता है कि वो अंश और प्रार्थना को किसी भी हाल में एक नहीं होने देगा. इतना ही नहीं बल्कि वो वसुंधरा को धमकी तक देता है. इसी बीच शो में खूब हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है.
वसुंधरा और ख्याति चलेंगी नई चाल
शाह परिवार अंश और प्रार्थना की हल्दी में खूब धमाल मचाने वाला है. इसी बीच खुशी के माहौल को खराब करने वसुंधरा और ख्याति वहां पहुंच जाती है, जिन्हें देख प्रार्थना और अंश काफी खुश होते हैं. लेकिन इसी बीच वसुंधरा घोषणा करेगी कि शादी के बाद प्रार्थना को अपना बच्चा कोठारी परिवार को देना पड़ेगा.
भावेश की होगी एंट्री
इस बात को सुन प्रार्थना और अंश काफी दुखी होंगे. ऐसे में अनुपमा की वसुंधरा और ख्याति से खूब बहस होगी. लेकिन वसुंधरा अपना फैसला नहीं बदलेगी. इसी बीच शाह परिवार में एक नए शख्स की एंट्री होगी. दरअसल, अनुपमा का भाई भावेश भी अंश और प्रार्थना की शादी में शामिल होने पहुंचेगा.
पराग पहुंगा शाह हाउस
भाई को देख अनुपमा इमोशनल होने वाली है. भाई को अकेले देख अनुपमा भाभी के बारे में पूछेगी. ऐसे में भावेश बताएगा कि उसकी भाभी उसकी शक्ल भी नहीं देखना चाहती. दूसरी तरफ पराग पिता का धर्म निभाने के लिए अंश और प्रार्थना की शादी में पहुंचेगा. इधर शादी रोकने के लिए गौतम नई चाल चलेगा वो मंडप में अंश की जगह दूल्हा बनकर बैठने वाला है. लेकिन अनुपमा के सारे प्लान को चौपट कर देगी.
ये भी पढ़ें:-सनी देओल और बॉबी देओल साथ में बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे गदर, स्क्रिप्ट सुन रो पड़े धर्मेंद्र, जानें फिल्म की डिटेल्स