Rajasthan kota Live video of fight at tea stall in Kota, Bhola Tea Stall, Mukesh Prajapati…

कोटा में चाय की दुकान में मारपीट।
शहर में नयापुरा थाना क्षेत्र में स्थित चाय की दुकान में मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में पड़ोसी दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। मारपीट की घटना चाय की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड ह
.
पीड़ित दुकानदार मुकेश प्रजापति ने बताया कि उसकी नयापुरा इलाके में भोला टी स्टॉल नाम से चाय की दुकान है। वहीं पड़ोस में अशोक कुमार की भी चाय कचौरी की दुकान है। अशोक लंबे समय से चाय की दुकान बंद करने को लेकर धमका रहा था। 6 महीने पहले उसने मेरे बेटे के थपड़ भी मारा था। जिसकी शिकायत थाने में दी थी।
मंगलवार रात साढ़े 7 बजे की बात है। दुकान पर मेरे साथ छोटा भाई, भतीजा, बेटा व कर्मचारो मौजूद था। उसी दौरान पड़ोसी दुकानदार 8-10 लोगो के साथ वहां आया। उनके हाथ में डंडे पाइप थे। उन्होंने आते ही हमला कर दिया। डंडे व पाइप से वार किया। गैस पर चढ़ रही चाय को गिरा दिया। मेरा गला दबाया। जैसे तैसे हमने खुद को बचाया ओर नयापुरा थाने में शिकायत दी। पुलिस ने भाई व बेटे को थाने में बैठा लिया।
नयापुरा थाना सीआई विनोद कुमार ने बताया कि दो पक्षों में आपस में झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों ने परिवाद दिया है। दोनों पक्षों के 3-3 लोगों को पकड़ा है।
दुकान में घुसकर मारपीट
मारपीट की घटना चाय की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई
घटना मंगलवार रात साढ़े 7 बजे की है।