अपराध

Muzaffarnagar Student Suicide | स्कूल की प्रताड़ना से तंग छात्र ने दी जान, प्रिंसिपल समेत 3 पर…

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 12वीं कक्षा के एक छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के संबंध में एक निजी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य और समन्वयक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि 12वीं कक्षा के छात्र ने छह अगस्त को देर रात अपने घर में आत्महत्या कर ली थी।

थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि बुढ़ाना थानाक्षेत्र के दुर्गनपुर गांव स्थित ‘जेके अकादमी इंटर कॉलेज’ के प्रधानाचार्य राहुल, उप-प्रधानाचार्य दिलशाद और समन्वयक सन्नी के खिलाफ छात्र के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें: बिहार के बाद अब पूरा देश लड़ेगा! राहुल गांधी का चुनाव चोरी पर हल्ला बोल

पुलिस के मुताबिक, हरियाखेड़ी गांव निवासी वेदपाल ने शिकायत में आरोप लगाया कि उसके 16 वर्षीय बेटे भीम को छह अगस्त को कॉलेज स्टाफ ने पीटा था और वह लगातार उत्पीड़न से परेशान था, जिसके बाद उसने घर पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
पिता ने दावा किया कि स्कूल स्टाफ द्वारा प्रताड़ित किये जाने और दबाव के कारण उने बेटे ने यह कदम उठाया।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें: हाइपरसोनिक मिसाइल, लेजर टैंक, ड्रोन…अचानक चीन ने क्यों एक से बढ़कर एक खतरनाक हथियारों की निकाल दी प्रदर्शनी

 

 एक अलग घटना में मुजफ्फरनगर की एक स्थानीय अदालत ने 2014 में एक व्यक्ति की हत्या के जुर्म में चार भाइयों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रितेश सचदेवा ने मंगलवार को नवाब, इंसार, कादिर और इस्लाम को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत दोषी ठहराया और प्रत्येक पर 30,000 रुपये का जुर्माना लगाया।

शासकीय अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार नागर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 14 जुलाई 2014 को शामली जिले के शामली कोतवाली थाना क्षेत्र के बलवा गांव में पुरानी रंजिश में किए गए हमले में इकराम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या के सिलसिले में चारों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button