आज के समय में इन फीचर्स के बिना बेकार है फ्रीज, नया लेने से पहले जरूर करें पड़ताल
समय के साथ हर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम में बदलाव आता जा रहा है. अब इन आइटम्स में पहले से अधिक फीचर्स मिलने लगे हैं और इनकी एफिशिएंसी भी बेहतर हुई है. फ्रीज भी एक ऐसा ही अप्लायंस है, जो आज सिर्फ खाना स्टोर करने की जगह नहीं रह गया है. यह घर के एस्थेटिक्स में भी योगदान देता है और इसमें कई शानदार फीचर्स भी आने लगे हैं. ऐसे में अगर आप नया फ्रीज लेने जा रहे हैं तो उसमें कुछ जरूरी फीचर्स का ध्यान जरूर रखें.
इन्वर्टर कंप्रेसर
आजकल फ्रीज में इन्वर्टर कंप्रेसर मिलने लगा है, जो जरूरत के हिसाब से कूलिंग को एडजस्ट करता है. यानी अगर फ्रीज में कम सामान है तो यह अपने आप कूलिंग कम कर देगा. इससे बिजली भी बचती है और फ्रीज जल्दी खराब भी नहीं होता.
कूलिंग और फ्रेशनेस फीचर
इन दिनों कई फ्रीज में हाइब्रिड कूलिंग सिस्टम मिलने लगा है. यह टेंपरेचर को स्टेबल रखता है और अंदर रखे खाने को खराब होने से बचाता है. इसके साथ ही मॉइश्चर कंट्रोल और एंटी-बैक्टीरियल गैसकेट्स जैसी चीजें फ्रीज के अंदर सफाई रखती है. इससे अंदर पड़े फल और सब्जियां लंबे समय तक ताजे रह सकते हैं.
स्मार्ट इंटीग्रेशन
आजकल कई फ्रीज कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आते हैं. वाई-फाई से लैस इन फ्रीज की सेटिंग को मोबाइल से कंट्रोल किया जा सकता है. थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च कर इंटीग्रेटेड कैमरा वाला फ्रीज भी खरीदा जा सकता है, जो सामान कम होने पर यूजर को अलर्ट कर देता है.
फ्लेक्सिबल स्टोरेज डिजाइन
कई कंपनियां इन दिनों कन्वर्टिबल कंपार्टमेंट देने लगी हैं. इन्हें जरूरत के हिसाब से फ्रीज या फ्रीजर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा स्लाइडिंग ट्रे या फ्लेक्सिबल स्टोरेज डिजाइन भारतीय घरों के हिसाब से अधिक उचित रहता है.
एनर्जी एफिशिएंसी का भी रखें ध्यान
फ्रीज समेत कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम लेते समय उसकी एनर्जी स्टार रेटिंग देखना जरूरी है. रेटिंग में जितने ज्यादा स्टार होंगे, वह अप्लायंस उतनी ही कम बिजली की खपत करेगा. 4 या 5 एनर्जी स्टार रेटिंग वाले अप्लायंसेस लंबे समय में आपके बिजली बिल को काफी कम कर सकते हैं.