राज्य

The Municipal Corporation took action in four places | नगर निगम ने चार जगहों पर की कार्रवाई:…

अजमेर नगर निगम की ओर से शहर में हुए अवैध अतिक्रमण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को भी निगम ने अवैध रूप से किए गए निर्माण को लेकर चार जगह पर सीज की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान एक जगह पर बाड़े को सीज करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया।

.

पहले देखें कार्रवाई की कुछ फोटोस…..

बुधवार को भी निगम ने अवैध रूप से किए गए निर्माण को लेकर चार जगह पर सीज की कार्रवाई को अंजाम दिया।

चौदर मोहल्ले में जी प्लस 5 का गेस्ट हाउस तैयार किया जा रहा था। नोटिस देने के बावजूद भी काम को नहीं रोका गया।

कड़का चौक स्थित जी + 4 गेस्ट हाउस को भी सीज किया। बिल्डिंग मलिक हासिम अली की ओर से भी अवैध रूप से निर्माण किया गया था।

एक जगह पर बाड़े को सीज करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। अधिकारियों से हुई वार्ता के बाद मामला शांत हुआ।

बुधवार को नगर निगम की ओर से चौदर मोहल्ला स्थित सैयद मुबासिर अहमद के बन रहे गेस्ट हाउस को सीज किया। बिल्डिंग मलिक की ओर से G+5 की जगह सिक्स फ्लोर पर अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था। नोटिस देने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

निगम की टीम ने कड़का चौक स्थित जी + 4 गेस्ट हाउस को भी सीज किया। बिल्डिंग मलिक हासिम अली की ओर से भी अवैध रूप से निर्माण किया गया था। इसे लेकर बिल्डिंग मलिक को निगम की ओर से नोटिस भी दिए गए थे।

निगम की टीम काला बाग स्थित मनीष कोठारी के घर पहुंची और यहां भी कार्रवाई को अंजाम दिया। निगम ने पड़ोसियों की शिकायत पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मकान मालिक के द्वारा तीसरी मंजिल पर एक फ्लोर एक्स्ट्रा बनाया जा रहा था। जिसे सीज कर दिया।

आखिर में निगम की टीम सिविल लाइन पहुंची यहां निगम ने एक शराब के ठेके को सीज किया। ठेके के पीछे ही एक बाड़े को भी सीज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा था तभी मलिक वहां पहुंच गया। इस दौरान यहां निगम की टीम और जमीन मालिक के बीच विवाद बढ़ गया।

अधिकारियों से वार्ता के बाद और मामला कोर्ट में चलने के कारण अधिकारी मलिक को दस्तावेज लेकर निगम आने की कहकर वहां से चले गए।

XEN रमेश चौधरी ने बताया कि नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर चार जगह पर सीज की कार्रवाई की गई है। चौदर मोहल्ले में जी प्लस 5 का गेस्ट हाउस तैयार किया जा रहा था। नोटिस देने के बावजूद भी काम को नहीं रोका गया। इसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया। कड़का चौक पर चार मंजिला बिल्डिंग में भी गेस्ट आउट संचालित हो रहा था। जिसे भी सीज कर दिया। कालबाग में अवश्य निर्माण में अतिरिक्त निर्माण किया जा रहा था जिसे भी तीसरे फ्लोर और को सीज कर दिया गया। एक अवैध रूप से शराब का ठेका बनाया गया था जिसे भी सीज की कर कार्रवाई को अंजाम दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button