राज्य

Gravel smuggling under the guise of blue drums busted Dholpur Rajasthan | नीले ड्रम की आड़ में…

धौलपुर में नीले ड्रम की आड़ में बजरी तस्करी का भंडाफोड़।

नीला ड्रम एक बार फिर से चर्चा में हैं। जिले में बजरी की तस्करी का नया खुलासा हुआ है बजरी की तस्करी कर रहे आरोपी ट्रक में बजरी भरकर उसके ऊपर नीले ड्रम रख कर ले जा रहे थे। जिस ट्रक को डीएसटी टीम ने पकड़कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। ट्रक में भरी

.

चंबल नदी से बजरी निकासी पर प्रतिबंध

मामला यूं है कि धौलपुर से होकर गुजर रही चंबल नदी से बजरी निकासी पर पूरी तरह से प्रतिबंध हैं। घड़ियाल अभ्यारण क्षेत्र होने की वजह से चंबल नदी से बजरी निकासी पर प्रतिबंध के बावजूद बजरी तस्कर ट्रकों से अवैध तरीके से बजरी निकाल कर मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश की ओर ले जाते हैं। पुलिस द्वारा भी समय-समय पर अवैध खनन को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जाती हैं।

नीले ड्रमों की आड़ में हो रही थी बजरी तस्करी।

खाली नीले ड्रम से तस्करी

पुलिस से बचने के लिए बजरी तस्कर ट्रक में बजरी भरकर अलग-अलग तरीके से पुलिस को चकमा देकर निकल जाते थे। धौलपुर के डीएसटी टीम प्रभारी प्रेम सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस थाने की दो अलग-अलग टीमों ने बजरी से भर दो ट्रक पकड़े हैं।

इस बार बजरी तस्कर ट्रक में बजरी भरने के बाद बजरी के ऊपर खाली नीले रंग के ड्रामों को रखकर ले जा रहे थे। जिससे पुलिस को शक ना हो। जिस मामले का खुलासा करते हुए डीएसटी टीम प्रभारी प्रेम सिंह चौधरी के साथ कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल चरण सिंह और मनोज कुमार की टीम ने दो ट्रकों को जब्त किया हैं।

अवैध बजरी परिवहन करते दो ट्रक जब्त।

दो ट्रक जब्त

कार्रवाई के दौरान ट्रक लेकर जा रहे हैं आरोपी ट्रक को जीपीएस से लॉक कर भाग निकले जिसका पीछा कर रही पुलिस की टीम ने दोनों ट्रकों पर जब्त कर पुलिस लाइन में रखवाया हैं। घटना को लेकर कोतवाली थाने में मामले दर्ज किए गए हैं।

हाल ही में भरतपुर में डीजीपी राजीव शर्मा ने मीटिंग के दौरान अवैध खनन को लेकर मनियां सीओ को फटकार लगाई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button