लाइफस्टाइल

Garena Free Fire MAX: 20 अगस्त के लिए आ गए रिडीम कोड, फ्री में मिलेंगे कई आइटम्स, जल्दी करें…

Garena Free Fire MAX के प्लेयर्स के लिए 20 अगस्त के रिडीम कोड जारी हो गए हैं. सीमित समय के लिए वैलिड इन कोड्स की मदद से प्लेयर्स हथियार, गोल्ड, डायमंड जैसे कई इन-गेम आइटम्स खरीद सकते हैं. जो प्लेयर्स इन-गेम इवेंट में पार्टिसिपेट नहीं कर पाते या वहां रिवॉर्ड पाने से चूक जाते हैं, उनके लिए ये कोड बड़े काम हैं. बता दें कि गेम डेवलपर्स की तरफ से रोजाना इन कोड्स को जारी किया जाता है. ये सीमित समय तक अवेलेबल होते हैं, ऐसे में इन्हें तुरंत रिडीम कर लेना जरूरी है.

ऐसे करें कोड को रिडीम

इन कोड को रिडीम करने का तरीका बेहद सरल है. प्लेयर्स को सबसे गेरेना फ्री फायर मैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और वहां अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए लॉग-इन करना है. इसके बाद खुले पेज पर एक टेक्स्ट बॉक्स दिखेगा, जहां पर रिडीम कोड को पेस्ट करना है. रिडीम सक्सेसफुल होने के बाद प्लेयर को रिवॉर्ड मिल जाएगा. यहां यह बात ध्यान देने वाली है कि कुछ कोड पर मैक्सिमम यूसेज की लिमिट होती है. इसका मतलब है कि अगर कोई कोड अधिक बार यूज हो जाता है तो वह बाकी कोड के मुकाबले पहले एक्सपायर हो जाएगा. 

20 अगस्त के लिए ये हैं कोड

FFMTSXTPVQZ9
FFSGT7KNFQ2X
FVTCQK2MFNSK
F4SWKCH6NY4M
FFWCPY2XFDZ9
FFQ24KXHCVS9
PEYFC9V2FTNN
FFM6XKHQWCVZ
HFFNX2KSZ9PQ
PXTXFCNSV2YK
FFEV0SQPFDZ9
GXS2T7KNFQ2X
FFCBRAXQTS9S
FFMDTRYQXC2N
FFND15AG2025
FFTPQ4SCY9DH
FFPNX2KCZ9VH
FFRDW2YTKXLS
FFWDNX4KPGQ

इन बातों का रखें ध्यान

गेरेना फ्री फायर मैक्स के इन कोड्स को रिडीम करने के लिए जरूरी है कि आपका अकाउंट गूगल, एक्स, फेसबुक और VK जैसे प्लेटफॉर्म्स से लिंक हो. गेस्ट अकाउंट के साथ इन कोड को रिडीम नहीं किया जा सकता है. ये कोड रिलीज होने के 12-18 घंटों तक वैलिड होते हैं और इन्हें इसी दौरान रिडीम किया जा सकता है. यह भी ध्यान रखें कि एक कोड को एक ही बार रिडीम किया जा सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button