हॉलीवुड हीरोइन जैसी खूबसूरती, मैदान पर ऑलराउंडर, जानिए कौन है स्कॉटलैंड की सेंसेशन नयमा शेख

Sscottish Cricketer Nayma Sheikh: क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों का प्रदर्शन उन्हें सुर्खियों में लाता है, लेकिन कई बार उनकी पर्सनालिटी और ग्लैमरस अंदाज भी फैंस का ध्यान खींच लेती हैं. ऐसी ही एक खिलाड़ी हैं स्कॉटलैंड की युवा ऑलराउंडर नयमा शेख, जो अपने खेल के साथ-साथ खूबसूरती की वजह से भी लगातार चर्चा में चल रही हैं.
ग्लैमरस अंदाज में किसी स्टार से कम नहीं
सिर्फ 19 साल की नयमा शेख अपने लुक्स से हॉलीवुड एक्ट्रेस और टॉप मॉडल्स को भी टक्कर देती हैं. उनकी स्माइल और स्टाइलिश अंदाज फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है. खास बात यह है कि नयमा फैशन ट्रेंड्स को बखूबी फॉलो करती हैं और खासकर एथनिक ड्रेसेज में उनका लुक किसी अप्सरा से कम नहीं लगता है.
अपनी फिटनेस को लेकर भी वह बेहद गंभीर रहती हैं. बतौर खिलाड़ी वो फिट रहने के लिए काफी मेहनत करती हैं और रोज जिम जाकर पसीना बहाती हैं.
स्कॉटलैंड टीम में रोल
नयमा का जन्म 4 मार्च 2006 को हुआ था. वह स्कॉटलैंड की टीम के लिए बतौर ऑलराउंडर खेलती हैं. बाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से मीडियम-फास्ट गेंदबाजी उनका खास रोल है. कम उम्र में ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाना शुरू कर दिया है.
अंतरराष्ट्रीय करियर की झलक
नयमा शेख ने अब तक स्कॉटलैंड की ओर से 2 वनडे और 7 टी20 मुकाबले खेले चुकी हैं.
वनडे में प्रदर्शन- 10 रन बनाए और 1 विकेट ले चुकी हैं.
टी20 में प्रदर्शन- 6 रन बनाए और 6 विकेट अपने नाम किए हैं.
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना वनडे डेब्यू 21 अक्टूबर 2023 को आयरलैंड की टीम के खिलाफ किया था. वहीं उनका टी20 करियर 10 जुलाई 2023 को थाइलैंड के खिलाफ शुरू हुआ.
भविष्य की स्टार
नयमा शेख ने भले ही अभी तक कम मैच खेले हों, लेकिन जिस तरह वह अपनी फिटनेस, खेल और स्टाइल पर काम कर रही हैं, आने वाले समय में वह स्कॉटलैंड क्रिकेट की एक बड़ी पहचान बना सकती हैं.