खेल

Asia Cup: ‘पाकिस्तान के साथ हम खेलते हैं तो…’, एक बार फिर एशिया कप में IND vs PAK मैच को लेकर…

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल हैं, दोनों के बीच 14 सितंबर को दुबई में मैच तय है. दोनों टीमों ने अपने स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया है, हालांकि कई लोग मानते हैं कि भारत को पाकिस्तान के साथ ये मैच नहीं खेलना चाहिए. इनमें हरभजन सिंह भी शामिल हैं, जिन्होंने एक बार फिर अपनी बात दोहराते हुए कहा कि एक तरफ हमारे सैनिकों की शहादत हो रही है दूसरी टीम हम मैच खेले तो ये ठीक नहीं है.

एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान मंगलवार को हुआ, इसी दिन भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ सचखंड श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे. यहां पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आपने डब्ल्यूसीएल में उनके साथ नहीं खेला लेकिन एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान होने जा रहा है तो इस पर भज्जी ने कहा, “देखो ये मेरा फैसला था, मेरा जमीर नहीं कह रहा था कि मैं उनके साथ मैच खेलूं. इसलिए मैंने उनके साथ मैच नहीं खेला.”

एशिया कप में IND vs PAK मैच को लेकर क्या बोले हरभजन

हरभजन सिंह ने कहा, “ये मेरी निजी राय हैं कि जब तक हमारे देश के रिश्ते किसी देश के साथ ठीक नहीं है तो हमें न तो उनके साथ व्यापार और न ही क्रिकेट खेलना चाहिए. क्रिकेट तो बहुत छोटी चीज है. सरकार क्या सोचती है वो उनकी सोच है लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि ये ठीक नहीं है. एक तरफ हमारे सैनिकों की शहादत हो रही है. जो पहलगाम में हुआ, उसके बाद भी हम क्रिकेट खेले तो ये अच्छा संदेश नहीं जाएगा.”

हालांकि हरभजन सिंह ने साफ किया कि ये उनकी निजी राय हैं और अंतिम फैसला बीसीसीआई और सरकार ही लेती है. एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसका आयोजन 9 सितंबर से 28 सितंबर तक होगा. इसमें कुल 8 टीमों को 2 ग्रुप (4-4) में बांटा गया है.

ग्रुप स्टेज के बाद दोनों ग्रुप से टॉप 2-2 टीमें सुपर फोर में जाएंगी, यहां भी भारत बनाम पाकिस्तान मैच हो सकता है और अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंची एशिया कप में 3 मैच इन दोनों टीमों के बीच होंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button