राज्य

SP went on patrol at 12 midnight in Dausa | दौसा में रात 12 बजे गश्त पर निकले SP: कोलवा क्षेत्र…

दौसा एसपी सागर राणा बीती रात कोलवा क्षेत्र की गश्त पर निकले।

दौसा जिले के कोलवा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों से लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। बीती रात करीब 12 बजे एसपी सागर राणा इलाके में गश्त पर निकले, जहां उन्होंने पुलिस जाप्ते के साथ कुंडल, भोजवाडा, भेडोली और कोलवा समेत आसपास

.

एसपी ने कहा कि कोलवा थाना क्षेत्र में बीते दिनों पशु चोरी की लगातार कई वारदात हुई हैं। ऐसे में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी रूप से गश्त की जा रही है। वारदातों को रोकने के लिए दो स्पेशल टीमों का भी गठन किया है। गश्त के दौरान कुछ प्वाइंटों को भी चिन्हित किए गए हैं, साथ ही ग्रामीणों को जागरुक भी किया जाएगा। इससे जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।

उन्होंने बताया कि सीआई रामशरण गुर्जर के नेतृत्व में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे सहित आसपास के गांवों में पुलिस गश्त करेगी, साथ ही ग्रामीणों को भी जागरूक रहने की अपील की गई है ताकि चोरी की वारदातों पर अंकुश लग सके। एसपी के गश्त पर निकलने से पुलिस महकमें में भी खलबली मची रही और सतर्क देखे गए।

15 गांवों के लोगों की महापंचायत हुई थी कोलवा थाना क्षेत्र के भोजवाडा गांव में तीन दिन पूर्व 15 गांवों के लोगों की महापंचायत हुई थी, जिसमें चोरी की घटनाओं का विरोध जताते हुए थाना इंचार्ज और स्टाफ को हटाने की मांग की थी। जहां एएसपी गुरुशरण राव की मौजूदगी में हुई वार्ता में 3 दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया था, उससे पूर्व ही एक ही रात में तीन जगह चोरी की वारदात सामने आई थी।

मंगलवार को भेड चोरी की वारदात के बाद मौके पर लोगों की भीड जुट गई थी

कल हुई थी चोरी की 3 वारदात यहां सोमवार की रात को चोरों ने कुंडल क्षेत्र में तीन अलग-अलग जगह चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। चोरी की पहली वारदात सरकारी अस्पताल के समीप रामस्वरूप शर्मा के मकान में हुई, जहां से चोरों ने 20 लाख रुपए के जेवरात और नगदी पार कर ली थी। वहीं दूसरी वारदात कोलवा रोड स्थित एक घर में सो रही महिला के गले से सोने का जंतर काटकर ले गए। जबकि तीसरी वारदात में डाबरी ढाणी सरकारी स्कूल के पास हुई, जहां कुएं से नलकूप की मोटर और केबल चोरी कर ले गए थे। विधायक दीनदयाल बैरवा ने भी मौके पर पहुंच पीडित परिवार से मुलाकात की थी।

दौसा के कोलवा क्षेत्र में 3 जगह चोरी:लाखों रुपए का माल लेकर भागे चोर, ग्रामीणों ने दो दिन पहले महापंचायत में दिया था अल्टीमेटम

दौसा में चोरी के विरोध में 15 गांवों की महापंचायत:पूरे थाने का ट्रांसफर की मांग; 3 दिन में थाना इंचार्ज को हटाने के लिखित आश्वासन पर माने

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button