Bigg Boss 19 से सलमान खान की फीस का हुआ खुलासा, जानें तीन महीने की कितनी मोटी फीस वसूल रहे…

बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त को होने वाला है और सलमान खान के इस मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो को लेकर एक्साइटमेंट अभी से पीक पर है. फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि डिजिटल-फर्स्ट फ़ॉर्मेट सीज़न में क्या नया होगा, जिसमें सलमान खान पहले तीन महीनों के लिए होस्ट के रूप में कमबैक करेंगे. शो के एक्सटेंडेड रनटाइम के साथ-साथ, इस सीज़न की होस्टिंग के लिए सलमान खान की चौंका देने वाली फीस को लेकर भी चर्चा हो रही है. चलिए जानते हैं सलमान खान बिग बॉस 19 से कितनी मोटी फीस वसूल रहे हैं.
बिग बॉस 19 से कितनी फीस वसूल रहे सलमान खान?
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों के अनुसार, सलमान खान को 15 हफ्तों की ड्यूरेशन में बिग बॉस 19 को होस्ट करने के लिए 120-150 करोड़ रुपये के बीच फीस मिलने की उम्मीद है. उनकी हर हफ्ते की फीस लगभग 8-10 करोड़ रुपये है. हालांकि इस सीज़न का बजट पिछले एडीशन की तुलना में कम बताया गया है, लेकिन सलमान की फीस उनकी जबरदस्त स्टार पावर और शो के डिजिटल-फर्स्ट अप्रोच को दिखाती हैय
इन सबसे बीच सलमान खान के पिछले सीजन्स की फीस की बात करें तो बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए उन्होंने 96 करोड़ रुपये चार्ज किए थे, जबकि बिग बॉस 18 और 17 के लिए उनकी फीस क्रमशः 250 करोड़ रुपये और 200 करोड़ रुपये थी. चूंकि बिग बॉस 19 में बाद के महीनों में दूसरे गेस्ट होस्ट भी होंगे, इसलिए सुपरस्टार की पेमेंट ट्रेडिशनल टीवी वर्जन की तुलना में थोड़ा कम है, लेकिन पिछले ओटीटी सीज़न के मुकाबले ज्यादा है.
डिजिटल-फ़र्स्ट फ़ॉर्मेट और गेस्ट होस्ट
बता दे कि बिग बॉस 19 पांच महीने तक चलेगा, जिसमें पहले तीन महीने सलमान खान होस्ट करेंगे इसके बाद, बाकी समय के लिए फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर जैसे गेस्ट होस्ट हो सकते हैं. इस साल, शो के नए एपिसोड पहले जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ होंगे, उसके बाद लगभग डेढ़ घंटे बाद कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होंगे. वहीं 21 जुलाई को शूट किया गया प्रोमो एक पॉलिटिकल थीम पर फोकस्ड है और शो के डिजिटल-फ़र्स्ट मार्केटिंग अभियान की शुरुआत का प्रतीक है.
बिग बॉस 19 के एक्सपेक्टेड कंटेस्टेंट
हालांकि कंटेस्टेंट की ऑफिशियल कंफर्म लिस्ट आना अभी बाकी है, लेकिन शो के एक्सपेक्टेड कंटेस्टेंट्स में गौतमी कपूर, धीरज धूपर, अलीशा पंवार, खुशी दुबे, गौरव तनेजा, मिस्टर फ़ैसू, अपूर्व मुखीजा, पूरव झा, गौरव खन्ना, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, अर्शिफ़ा खान, मिकी मेकओवर सहित कई नाम शामिल हैं. फैंस बिग बॉस के फाइनल लाइनअप और हाई-वोल्टेज ड्रामा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.