क्या ‘कोमल हाथी’ ने छोड़ दिया तारक मेहता का उल्टा चश्मा? नए परिवार की एंट्री के बीच शो हैं गायब

तारक मेहता का उल्टा चश्मा 17 सालों से फैंस का फेवरेट बना हुआ है. शो में आए दिन कुछ न कुछ ट्विस्ट आ रहे हैं. शो के कैरेक्टर काफी कमाल के हैं. शो में सालों से एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर मिसेज कोमल हाथी का रोल प्ले कर रही हैं. शो में वो सभी की बहुत फेवरेट हैं. हालांकि, इन दिनों वो शो में नजर नहीं आ रही हैं. इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके शो छोड़ने को लेकर खबरें उड़ने लगीं. अब एक्ट्रेस ने खुद इसे लेकर रिएक्ट किया है.
क्या तारक मेहता छोड़ रहीं अंबिका रंजनकर?
टेली चक्कर से बात करते हुए अंबिका ने कहा, ‘मैंने शो नहीं छोड़ा है. मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा हूं. पर्सनल कारणों की वजह से मैं शो में नहीं थी. मुझे खुद के लिए भी समय चाहिए.’ अंबिका शुरुआत से ही इस शो का हिस्सा हैं. वो शो में एक बेटे गोली की मां हैं. शो में उन्हें केयरिंग मदर के रोल में दिखाया गया है. अंबिका को फैंस पसंद करते हैं.
इसी बीच शो में नया परिवार आ रहा है. गोकुलधाम सोसायटी नए परिवार का स्वागत करने के लिए एक्साइटेड है. हालांकि, कोमल हाथी इस दौरान दिखाई नहीं दे रही हैं. फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे हैं.
गोकुलधाम में नया परिवार
खैर शो की बात करें तो मेकर असित मोदी शो में 17 सालों में पहली बार नया परिवार आ रहा है. असित मोदी ने नए परिवार से इंट्रोड्यूस करवा दिया है. ये नई फैमिली राजस्थानी है. परिवार में चार लोग हैं. पति पत्नी और दो बच्चे. शो में अब आने वाले दिनों में खूब हंगामा देखने को मिलेगा.