Coolie Box Office Collection Day 6: ये क्या हो गया? छठे दिन ही ‘कुली’ का बॉक्स ऑफिस पर बिगड़…

रजनीकांत की फिल्मों का फैंस में जबरदस्त क्रेज होता है. वहीं सुपरस्टार की ‘कुली’ को लेकर भी फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट थी. जैसे ही सिनेमाघरो में इस फिल्म ने दस्तक दी वैसे ही फैंस भी अपने थलाइवा की फिल्म को देखने के लिए थिएटर में उमड़ पड़े इसी के साथ ‘कुली’ का पहले दिन का कलेक्शन बंपर रहा. इसके बाद ‘कुली’ ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर बमफाड कमाई की थी. हालांकि रिलीज के पहले मंडे इसका कलेक्शन काफी गिर गया था. चलिए यहां जानते हैं ‘कुली’ ने पहले मंगलवार को कितनी कमाई की है?
‘कुली’ ने पहले मंगलवार कितना किया कलेक्शन?
रजनीकांत की पिछली फिल्म ‘वैट्टैयन’ बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी लेकिन ‘कुली’ की रिलीज के साथ सुपरस्टार का करियर एक बार फिर उफान पर है. वहीं ‘वॉर 2’ से क्लैश के बावजूद ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा रही है और छप्पफाड़ कमाई करने साथ नए-नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रही है. दिलचस्प बात ये है कि 74 साल के रजनीकांत ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पर भारी पड़ रहे हैं. हलांकि वीकडेज में ‘कुली’ की कमाई को भी झटका लगा है. सोमवार के बाद अब मंगलवार को भी इसके कलेक्शन में गिरावट देखी जा रही है. फिल्म की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक
- ‘कुली’ ने रिलीज के पहले दिन 65 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- दूसरे दिन फिल्म की कमाई 54.75 करोड़ और तीसरे दिन 39.5 करोड़ रुपये रही.
- वहीं चौथे दिन ‘कुली’ ने 35.25 करोड़ और पांचवें दिन 12 करोड़ का कारोबार किया.
- अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कुली’ ने रिलीज के 6ठे दिन यानी मंगलवार को 9.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘कुली’ की 6 दिनों की कुल कमाई अब 216.00 करोड़ रुपये हो गई है.
‘कुली’ की कमाई को छठे दिन झटका
‘कुली’ बेशक बॉक्स ऑफिस नंबर्स में वॉर 2 से बढ़त बनाए हुए है लेकिन रिलीज के छठे दिन ये भी सिंगल डिजीट में सिमट गई और इसने अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया. ऐसे में 375 करोड़ में बनी ये फिल्म भारत में अभी तक 216 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है. फिल्म की घटती कमाई के साथ चिंता बढ़ गई है कि क्या ये हिट हो पाएगी. हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड पर इसकी कमाई में फिर से तेजी आएगी.
‘कुली’ ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा किया पार
वहीं कुली के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म रिलीज के पांच दिनो में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी थी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘कुली’ ने वर्ल्डवाइड 5 दिनों में 407.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. छठे दिन इसकी कमाई दुनियाभर में 410 करोड़ के पार हो गई है.
कुली के बारे में
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित, कुली में रजनीकांत, नागार्जुन, उपेन्द्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर और मोनिशा ब्लेसी सहित कई सितारों की टोली शामिल है. फिल्म की स्टार पावर में बॉलीवुड सितारे आमिर खान और पूजा हेगड़े भी कैमियो भूमिकाओं में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:-15 साल में ही डैशिंग लुक्स में हीरो को भी मात दे रहे हैं संजय दत्त के बेटे शाहरान दत्त, देखें 10 शानदार तस्वीरें