A young man fell on the road from the second floor in Ajmer, VIDEO | अजमेर में दूसरी मंजिल से…

अजमेर जिले के किशनगढ़ में मकान के दूसरी मंजिल से एक युवक सड़क पर गिर गया। युवक डिस्क केबल लगाने का काम कर रहा था। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ। इसका एक सीसीटीवी सामने आया है।
.
घटना मदनगंज क्षेत्र के आज़ाद नगर स्थित जांगिड़ धर्मशाला के सामने की है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में उसे पास ही के अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस भी मौके पर पहुंची।
हादसे से जुड़ी ये तस्वीर देखें….
मकान की दूसरी मंजिल पर काम कर रहा युवक अचानक धड़ाम से नीचे आ गिरा।
पता चलते ही आस पास के लोग तुरन्त दौड़ पर उसके पास पहुंचे।
मौके पर लोगों की खासी भीड़ एकत्र हो गई और उसे अस्पताल पहुंचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार-संजय यादव अपने कस्टमर की शिकायत पर मंगलवार को करीब दो बजे मकान की छत पर डिस्क केबल का कार्य करने गया था। इसी दौरान वह मकान की दूसरी मंज़िल पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहा था। काम करते-करते अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नीचे सड़क पर जा गिरा। गिरने के बाद आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और लोग तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़े। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को आनन-फानन में नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गहन निगरानी में रखा है। संजय यादव को गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। सूचना के बाद उसके परिजन भी पहुंच गए। सूचना के बाद मदनगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी ली।
(इनपुट-इन्द्रजीत उबाना, किशनगढ़)