राज्य

State NEET UG 2025 Counselling | स्टेट नीट-यूजी 2025 की काउंसलिंग: SMS मेडिकल कॉलेज में…

सरकार ने स्टेट नीट -यूजी 2025 की काउंसलिंग की जिम्मेदारी एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर को सौंपी है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी, नीट -यूजी 2025 के चेयरमैन डॉ. राकेश जैन और को-चेयरमैन डॉ. बीएल कुमावत ने मंगलवार को मीडिया को बताया क

.

काउंसलिंग के लिए आने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश कॉलेज के गेट नंबर-4 से अकादमिक भवन में होगा, जो वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। पहले टैंट-डोम में जाकर दस्तावेज संबंधित कॉलेज डेस्क पर प्रारंभिक जांच करानी पड़ेगी। इसके बाद में टोकन नंबर से अभ्यर्थी को पास ही बने न्यू एकेडेमिक ब्लॉक में प्रवेश मिलेगा। कुल 6760 सीटें हैं, जिसमें एमबीबीएस की 5418 और बीडीएस की 1342 सीटें शामिल है

  • पार्किंग व्यवस्था ये रहेगी

त्रिमूर्ति सर्किल , जेके लोन अस्पताल की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग राम निवास गार्डन के गेट के पास महाराजा कॉलेज की पार्किंग में होगी। रामनिवास गार्डन की तरफ से एसएमएस कॉलेज की ओर आने वाले वाहनों की पार्किंग रामनिवास गार्डन के गेट के पास महाराजा कॉलेज की पार्किंग में होगी।

  • ये दस्तावेज अनिवार्य

नीट-2025 का स्कोर कार्ड, कॉलेज आवंटन पत्र, 10वीं, 11वीं व 12वीं की अंक तालिका, जन्म प्रमाण पत्र, एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट, पहचान, जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, निशक्तजन, ईडब्लूएस, एनआरआई जो भी लागू हो वे दस्तावेज लाना अनिवार्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button