Shivkumar Saini became the district president of Jalore Photography Association | जालोर में…

शिवकुमार सैनी फोटोग्राफर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बनाए गए।
विश्व फोटोग्राफी दिवस पर मंगलवार को शहर के आहोर रोड स्थित एक निजी होटल में समारोह का आयोजन हुआ। इसमें जिलेभर के फोटोग्राफर्स को सम्मानित किया गया। इसके बाद सर्व सहमति से शिवकुमार सैनी को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में जिलेभर क
.
मीडिया प्रभारी हुकमीचंद सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पण से हुआ। इसके बाद सरक्षक शिवकुमार सैनी, अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सोलंकी, उपाध्यक्ष उजीर सिलावट, कोषाध्यक्ष बंशी लाल राव के द्वारा समारोह में मुख्य अतिथि विधानसभा के मुख्य सचेतक एवं विधायक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, पूर्व जन अभाव निराकरण समिति अध्यक्ष पुखराज पाराशर, जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप गवांडे, एसपी शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया, वकील मधुसूदन व्यास को साफा, माला ओर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जालोर विधायक गर्ग।
कार्यक्रम में पुखराज पाराशर ने फोटोग्राफर्स को समाज का आइना बताया और उनके योगदान को सराहा। वकील मधुसूदन व्यास ने स्थानीय फोटोग्राफरों को प्राथमिकता देने और एकजुट होकर काम करने की बात की। मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने फोटोग्राफी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए फोटोग्राफरों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
फोटोग्राफर्स को सम्मानित किया
समारोह में जिलेभर से पहुंचे फोटोग्राफर्स का माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने अपने फोटोग्राफी के जीवन में आए उतार-चढ़ाव समेत के अन्य पलों से जुड़े अनुभवों को शेयर किया।
कार्यक्रम में मौजूद जिले भर के फोटोग्राफर
शिवकुमार सैनी बने जिलाध्यक्ष
विश्व फोटोग्राफी दिवस पर जालोर फोटोग्राफी एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई। जिसमें शिवकुमार सैनी को निर्विरोध जिला अध्यक्ष व बंशी लाल राव कोषाध्यक्ष घोषित किया। नव नियुक्त अध्यक्ष शिवकुमार सैनी ने संगठन की मजबूती और फोटोग्राफरों के हक़ की लड़ाई लड़ने का भरोसा दिलाया। साथ ही संगठन के लिए भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन की मांग रखी।
इस दौरान समारोह में संरक्षक एम. इशाक, माली मंगल परमार, गजेंद्र गेहलोत (आहोर), रघुनंदन पारीख (भीनमाल), दीपक जीवनी (सांचौर), ललित गेहलोत (सायला), मोहन लाल माली (रानीवाड़ा), सीताराम वैष्णव (बागोडा) सहित जिलेभर से सैकड़ों फोटोग्राफर मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर का माला पहनाकर सम्मान करते हुए फोटोग्राफर।