Accused arrested for holding women hostage at spa center | बाड़मेर में स्पा-सेंटर में महिलाओं को…

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने मसाज की आड़ में अनैतिक व्यापार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने चार महिलाओं को बंधक बनाकर अनैतिक एक्टिविटी करवा रहे थे। पुलिस ने उन महिलाओं को छुड़वाया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
.
महिला ने दी थी स्पा सेंटर की सूचना
एसपी रमेश के अनुसार पचपदरा थाना पुलिस ने स्वाधीनता दिवस से पूर्व रात को होटलों-ढाबों को चैक किया गया। इस दौरान गांव जेरला में बालोतरा-पचपदरा हाईवे पर बाइपास के पास गली में एक हरे रंग का कपड़ा लगी बिल्डिंग में से महिला की सूचना पर स्पा सेंटर में बंधक बनाई गई चार महिलाओं का रेस्क्यू कर चंगुल से छुड़वाया गया। बंधक बनाई गई महिलाओं की रिपोर्ट र पुलिस ने बीएनएस और पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसकी जांच पचपदरा डीएसपी की ओर जांच शुरू की गई।
1 गिरफ्तार किया
पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बंधक महिलाओं से पूछताछ की गई। टीम ने आरोपी रिंकू यादव पुत्र शिवदयाल निवासी एत्मादपुर मदरा, पोस्ट हगौट,आगरा उतरप्रदेश को पुलिस टीम ने डिटेन किया गया। पूछताछ में आरोपी रिंकू ने जुर्म स्वीकार किया गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में पचपदरा थानााकारी अमराराम, एएसआई बांकाराम, हैड कॉन्स्टेबल घंमडराम, कॉन्स्टेबल अशोक कुमार, मेघाराम, भोमाराम, चैनाराम और महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका शामिल रहे।