राष्ट्रीय

Gwalior connection of the girl missing from Narmada Express train | ट्रेन से लापता युवती अर्चना…

7 अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस से लापता हुई युवती अर्चना को मंगलवार को यूपी के लखीमपुर खीरी से बरामद गिया गया है।

इंदौर से कटनी के बीच नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच से लापता छात्रा अर्चना तिवारी (29) 12 दिन बाद यूपी में मिली है।

.

भोपाल जीआरपी एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि अर्चना तिवारी को नेपाल बॉर्डर के पास यूपी के लखीमपुर खीरी से बरामद कर लिया है। उसे लेकर टीम रवाना हो गई है। 12 दिन से उसे मिड घाट के जंगल समेत अन्य जगहों पर तलाश कर रहे थे। मंगलवार को उसे बरामद करने में सफलता मिली है।

इससे पहले आज ही (मंगलवार) अर्चना ने परिजन से संपर्क किया था। पुलिस को पता लगा कि मंगलवार सुबह छात्रा ने अपनी मां को कॉल किया। उसने खुद के ठीक होने की बात कही थी। छात्रा के परिवार के करीबी कटनी युवा कांग्रेस नेता देवांशु मिश्रा ने भी मां से बात होने की पुष्टि की। अर्चना की मां से बातचीत के बाद पुलिस छात्रा की लोकेशन ट्रैस करने में जुट गई थी।

दूसरी ओर, छात्रा के लापता होने को लेकर ग्वालियर के भंवरपुरा थाने में पदस्थ आरक्षक राम तोमर से जानकारियां जुटाई गई। छात्रा और आरक्षक 2 साल से संपर्क में थे। बताया जा रहा है कि आरक्षक ने अपनी आईडी का इस्तेमाल कर अपने ही मोबाइल से अर्चना के लिए इंदौर से कटनी का टिकट भी बुक किया था।

अर्चना ग्वालियर में तैनात आरक्षक राम तोमर के संपर्क में थी।

7 अगस्त को ट्रेन से हो गई थी लापता कटनी निवासी 22 वर्षीय युवती अर्चना इंदौर से सिविल जज की तैयारी कर रही थी। वह 7 अगस्त को इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच बी-3 में कटनी के लिए सवार हुई थी। वह बीच रास्ते में ट्रेन से लापता हो गई। जब ट्रेन कटनी पहुंची तो सीट पर सिर्फ बैग रखा मिला, लेकिन वह नहीं थी। इसके बाद से इंदौर, भोपाल, कटनी जीआरपी, जिला पुलिस बल के साथ ही वन विभाग की टीमें भी जंगल में सर्चिंग कर रही थी।

आरक्षक बोला- टिकट कराया, लेकिन वह नहीं आई राम तोमर के छात्रा के संपर्क होने की सूचना मिलते ही कटनी जीआरपी व इंदौर पुलिस ग्वालियर पहुंची और उससे पूछताछ की है। राम तोमर ने बताया कि अर्चना 2 साल से उसके टच में थी। उसने उसका टिकट कराया था, लेकिन वह आई नहीं थी।

कटनी और जबलपुर जीआरपी पुलिस को यह भी पता लगा है कि दोनों में काफी देर-देर तक मोबाइल पर बातचीत हुआ करती थी। ग्वालियर के एक हवलदार की बेटी से भी अर्चना का परिचय है, वह उससे भी मिलने आई थी। जीआरपी ने ग्वालियर पुलिस के साथ आरक्षक राम तोमर के रूम पर दबिश दी तो यहां कई लड़कियों का सामान और आपत्तिजनक सामग्री मिली है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

कटनी जीआरपी और इंदौर पुलिस ने ग्वालियर पहुंचकर आरक्षक से पूछताछ की।

ग्वालियर के घाटीगांव SDOP शेखर दुबे ने बताया-

ट्रेन से गायब युवती का कनेक्शन ग्वालियर के एक आरक्षक राम तोमर से जुड़ा है। उसे निगरानी में लेकर जीआरपी पुलिस ने भी पूछताछ की है। उसने बताया है कि वह 2 साल से अर्चना के संपर्क में था। हाल ही में उसने इंदौर से ग्वालियर का टिकट कराया था। जीआरपी की टीमें ग्वालियर से युवती की तलाश में रवाना हो गई हैं।

29 साल की अर्चना तिवारी इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही है।

यह खबर भी पढ़ें…

इंदौर से कटनी जा रही युवती ट्रेन से लापता

इंदौर से कटनी जाने के लिए निकली 29 साल की युवती अर्चना तिवारी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। अर्चना 7 अगस्त की सुबह इंदौर से कटनी के लिए निकली थी। वह ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस के बी-3 कोच में सीट नंबर 3 पर सफर कर रही थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button