राज्य

Naresh Meena appeared in SC-ST court, next hearing on 29th | नरेश मीणा की टोंक के कोर्ट में हुई…

नरेश मीणा को टोंक SC/ ST कोर्ट में झालावाड पुलिस ने पेश किया।

देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा को मंगलवार को झालावाड़ पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच टोंक के SC/ST कोर्ट में पेश किया।

.

इस दौरान नरेश मीणा के वकील सलीम सूरी ने अपना पक्ष रखने के लिए समय मांगा, जिस पर जज ने अगली तारीख 29 अगस्त दी है।

नरेश मीणा के वकील सलीम सूरी ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि नरेश मीणा को झालावाड़ जेल में

आम बंदियों की तरह नहीं रखा जा रहा है।अलग बैरक में अकेले रखा जा रहा है। लोगों से मिलने नहींं दिया जा रहा है। वकील ने कहा कि नरेश मीणा ने कौनसा बड़ा गुनाह कर दिया है कि आतंकियों की तरह अन्य लोगों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। उसने बच्चों को न्याय दिलाने के लिए अस्पताल परिसर में एक और धरना दिया था।

वकील ने आरोप लगाया कि पुलिस ने नरेश के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज उसे गिरफ्तार किया था।

तस्वीर समरावता बूथ पर 13 नवंबर 2024 को देवली-उनियारा विधानसभा उप चुनाव के दौरान की है। जब निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा ने तत्कालीन SDM अमित कुमार थप्पड़ मार दिया था।

बता दें कि 11 अगस्त को नगरफोर्ट पुलिस ने गत साल देवली-उनियारा विधानसभा उप चुनाव के दौरान समरावता में मालपुरा SDM अमित कुमार चौधरी के थप्पड़ मारने के मामले में नगरफोर्ट थाने में दर्ज FIR नंबर 166/24 में जमानत खारिज करने के लिए स्पेशल पीपी द्वारा पुलिस ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश किया था।

इस पर आज टोंक SC, ST कोर्ट में तारीख थी, ऐसे आज नरेश मीणा को झालावाड़ जेल से पुलिस कार से कोर्ट में लेकर आई थी। कड़ी सुरक्षा के बीच उसे पेश किया गया। जहां नरेश मीणा के वकील सलीम सूरी ने जवाब देने के लिए समय मांगा। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 29 अगस्त दी है।

कोर्ट की कार्रवाई पूरी होने के बाद पुलिस नरेश मीणा को फिर झालावाड़ जेल के लिए लेकर रवाना हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button