राज्य

A young man who went for a walk died by drowning in water | घूमने गए युवक की पानी में डूबने से…

उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने गया हुआ था। वह पानी में नहाने के लिए उतरा। तभी अचानक पैर फिसलने से वह कुंड में गहरे पानी में चला गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

.

यह मंदिर पहाड़ियों के बीच में है। पास में झरना और कुंड है। जिसे देखने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। घटना की सूचना पर बेकरिया थानाधिकारी उत्तम सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। फिर टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला। शव को बे​करिया अस्पताल मोर्चरी में शिफ्ट किया।

पुलिस के अनुसार पाली जिले के नाडा के गोगुलों की भागल निवासी मृतक अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था। उसने मंदिर दर्शन किए, जिसके बाद नहाने के लिए पानी में उतरा। मृतक की पहचान भीमाराम देवासी के रूप में हुई है। हादसे की सूचना परिजनों को दी है। आगे मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button