राज्य

Mata ka Thana police station in-charge Jakhar Line present | जोधपुर कमिश्नर बोले-नाबालिग गाड़ी…

कमिश्नर ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में क्राइम बैठक ली।

जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने मंगलवार को क्राइम बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने कमिश्नरेट की कानून व्यवस्था और पुलिस की ओर से अभियान के तहत की गई कार्रवाइयों, पेंडिंग मामलों आदि को लेकर जानकारी ली। क्राइम बैठक में कमिश्नर ने बिना नंबर की गाड़ियों पर

.

उन्होंने कहा- जो नाबालिग गाड़ी चलाते हैं। उसका वीडियो बनाकर उनके घर से गाड़ी जब्त कर ले आइए। 199 A के तहत उनके पेरेंट्स के खिलाफ कार्रवाई कीजिए। वहीं बैठक के बाद उन्होंने माता का थान थाना प्रभारी भंवरलाल जाखड़ को लाइन हाजिर कर दिया।

कार्य प्रणाली को लेकर कमिश्नर नाराज थे

बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों और उनकी कार्य प्रणाली को लेकर कमिश्नर नाराज थे। ऐसे में क्राइम बैठक पूरी होने के बाद उन्होंने थाना अधिकारी भंवर लाल को लाइन हाजिर कर दिया।

पीपुल फ्रेंडली पुलिसिंग पर जोर दिया

वहीं, बैठक में मौजूद पुलिस निरीक्षकों को भी उन्होंने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने, नियमित गश्त करने, संदिग्धों पर नजर रखने, पीपुल फ्रेंडली पुलिसिंग पर जोर दिया। इसके अलावा ड्यूटी में कोताही बरतने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान उन्होंने कई निरीक्षकों को कार्यप्रणाली को लेकर चेतावनी भी दी। वहीं मादक पदार्थ तस्करी, अवैध हथियारों की रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button